Bharat Express

चीन के राष्ट्रपति पर लट्टू हुई इस देश की सरकार! अपने यहां सड़क का नाम रखा Xi Jinping, कहा- इससे चार चांद लगेंगे

कंबोडिया की सरकार ने राजधानी नामपेन्ह में सड़क को ‘शी जिनपिंग सड़क’ नाम दिया है. सरकार का कहना है कि जिनपिंग ने उनके देश में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया है.

Xi Jinping

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Xi Jinping China News: दक्षिण एशिया के एक देश की राजधानी के मुख्य सड़क मार्ग को चीन के राष्ट्रपति का नाम दिया गया है. कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट ने घोषणा की है कि राजधानी नामपेन्ह में सड़क को ‘शी जिनपिंग रोड’ कहा जाएगा. कंबोडिया सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा कंबोडिया के विकास में किए गए ऐतिहासिक योगदान के लिए धन्यवाद दिया जाए.

एक कार्यक्रम में कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कंबोडिया के नेताओं के ख्याल और प्रयास से कंबोडिया-चीन संबंध इतिहास के सबसे अच्छे समय से गुजर रहे हैं. कंबोडिया के इतिहास में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ऐतिहासिक योगदान को धन्यवाद देने के लिए कंबोडिया सरकार ने राजधानी की तीसरे रिंग रोड के नंबर एक से नंबर चार तक सड़क को शी चिनफिंग सड़क का नाम देने का फैसला किया है, जो नामपेन्ह में ‘माओ त्सेतुंग सड़क’ के साथ नामपेन्ह की शोभा में चार चांद लगाएंगी और कंबोडिया-चीन परंपरागत मित्रता ज़ाहिर करेंगी.

China Pakistan CPEC Project China Pakistan Economic Corridor Vs India

‘माओ त्सेतुंग सड़क’ भी दिया गया था नाम

कंबोडिया स्थित चीनी राजदूत वांग वनथ्येन ने बताया कि वर्ष 1965 में तत्कालीन नरेश सिहानोक ने ‘माओ त्सेतुंग सड़क’ नामित की थी। करीब 60 साल के बाद प्रधानमंत्री हुन मानेट ने ‘शी चिनफिंग सड़क’ को नामित किया, जो दोनों देशों के संबंधों का एक नया मील का पत्थर है. ‘शी जिनपिंग सड़क’ नामपेन्ह की तीसरी रिंग रोड का दक्षिण सेक्टर है, जिसकी लंबाई 48 किलोमीटर है.

– चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग

Also Read