Bharat Express

Christmas Eve 2022: क्या होती है क्रिसमस ईव और कैसे करते हैं बच्चे सेलिब्रेट

Christmas Eve 2022: लोग क्रिसमस डे को सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन अधिकतर को क्रिसमस ईव से जुड़े इतिहास और रोचक तथ्यों के बारे में नहीं पता है. इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस ईव से जुड़ी कुछ रोचक बातें और इसे मनाने के बेस्ट तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Christmas Eve 2022

क्रिसमस ईव से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Christmas Eve: क्रिसमस का त्योहार दुनिया के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है. भगवान यीशु के जन्म का दिन 25 दिसंबर है और इसका जश्न दुनिया के कोने-कोने में मनाया जाता है. इस त्योहार को सभी देशों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, लेकिन Christmas Eve एक ऐसी परंपरा है जो सबके बीच कॉमन है. क्रिमसम ईव यानी क्रिसमस डे से ठीक एक दिन पहले की रात. लोग क्रिसमस डे का जश्न मनाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को क्रिसमस ईव से जुड़े इतिहास और रोचक तथ्यों के बारे में विस्तार से नहीं पता है. तो आइए आज हम आपको क्रिसमस ईव से जुड़ी कुछ रोचक बातें और इसे मनाने के कुछ बेस्ट तरीकों के बारे में बताने वाले हैं.

कब मनाया जाएगा Christmas Eve 2022?

क्रिसमस ईव की शुरुआत क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले यानि कि 24 दिसंबर की शाम से की जाती है, और ये 25 दिसंबर की सुबह तक चलती रहती है. क्रिसमस की पहली शाम से कई इतिहास जुड़े हुए हैं, जिसमें सबसे कॉमन माना जाता है इस रात में Jesus Christ यानी भगवान यीशु का जन्म हुआ था. माना जाता है कि पेलेस्टाइन में Jesus of Nazareth का जन्म हुआ था. भगवान यीशु के जन्म की रात को पूरी दुनिया में क्रिसमस ईव के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Christmas 2022: दुनिया ये देश नहीं मनाते क्रिसमस, हैरान करने वाली है इसकी वजह

Christmas Eve से जुड़े रोचक बातें

क्रिसमस की तैयारियों की शुरुआत  15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच शुरू हो जाती हैं और इनका अंत 24 दिसंबर यानी क्रिसमस ईव के बाद होता है. समय के बदलने के साथ ही साथ क्रिसमस को मनाने के तरीकों भी बदलाव देखने को मिल रहा है. वैसे 19वीं शताब्दी में चर्चित हुए सेंटा क्लॉस का कॉन्सेप्ट आज तक लोगों में काफी प्रचलित है. क्रिसमस ईव के दिन बच्चें फूड और पानी रात में रख देते है. ऐसी मान्यता है कि Santa Claus आकर इसे खाता है और बच्चों के लिए गिफ्ट छोड़ जाता है.

क्रिसमस ईव को मनाने के तरीके

क्रिसमस डे से पहले यानि कि 24 दिसंबर की शाम को लोग अपनों के साथ रात में खानपान और फन एक्टिविटी के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन लोग यूरोप, नॉर्थ एंड लैटिन अमेरिका और एशिया में पुराने ट्रेडिशन को फॉलो करते हैं. यहां लोग अपनों के साथ इक्ट्ठा होते हैं और ट्रेडिशनल एक्टिविटीज के साथ क्रिसमस ईव का जश्न मनाते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read