मालदीव के समकक्ष के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून (Mohamed Ghassan Maumoon) के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. इस दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं की व्यापक समीक्षा की. बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों ने भारत-मालदीव (India-Maldives Bilateral Talks) के व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
रक्षा मंत्री ने भारत का जताया आभार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मालदीव को उसकी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने, रक्षा उपकरण और संसाधन प्रदान करने में भारत की सहायता की तत्परता को पुनः व्यक्त किया. उन्होंने इस संबंध में नई दिल्ली की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं विकास (SAGAR) के दृष्टिकोण का उल्लेख किया.
रक्षा मंत्री मौमून ने संकट की घड़ी में मालदीव के ‘पहले उत्तरदाता’ के रूप में भारत की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना की. उन्होंने मालदीव में आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रक्षा एवं सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण में मदद के लिए भारत का आभार व्यक्त किया.
मालदीव सरकार के अनुरोध पर भारत ने मालदीव को रक्षा उपकरण और सामग्री सौंपी. यह सहयोग दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी को और अधिक सुदृढ़ करेगा.
ये भी पढ़ें: हिंदू काउंसिल यूके ने यौन उत्पीड़न गिरोहों की जांच की मांग की, राष्ट्रीय स्तर पर जांच की अपील
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.