दुनिया

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने मां काली का उड़ाया मजाक, विवादित तस्वीर ट्वीट करने पर भड़के भारतीय, मांगी माफी

maa kali controversy: रूस के साथ जंग में बेजार हो चुके यूक्रेन ने ऐसी हरकत की है, जिसके चलते उसे भारतीय लोगों के गुस्से को झेलना पड़ रहा है. रविवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट कर दी. जिसके बाद से न सिर्फ ट्विटर बल्कि सभी प्लेटफॉर्म पर यूक्रेन की लानत-मलानत होने लगी. भारतीय लोगों ने इसके खिलाफ कड़ी आपत्ति जाहिर की और हिंदू मान्यताओं और भावनाओं का मजाक बताया. हालांकि, बवाल बढ़ता देख यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने आपत्तिजनक ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी मांग ली.

यूक्रेन की टॉप लीडरशिप इस घटना के बाद बचाव में आई और भारतीय लोगों से खेद प्रकट की. यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि उनके देश के रक्षा मंत्रालय की ओर से मां काली का आपत्तिजनक ट्वीट पर उन्हें अफसोस है.

झापरोवा ने ट्वीट करके कहा, “हिंदू देवी काली को विकृत ढंग से चित्रित किए जाने का हमें अफसोस है. हम यूक्रेन के लोग भारत की अद्वितीय संस्कृति का सम्मान और उनकी तरफ से दिए जा रहे समर्थन की सराहना करते हैं. तस्वीर को पहले ही हटा लिया गया है. आगे आपसी मित्रता और सहयोग को बढ़ाने के लिए यूक्रेन दृढ़ संकल्पित है.”

दरअसल, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरों वाला एक कोलाज ट्वीट किया. पहली तस्वीर में तूफान जैसा गुब्बार है, जो आसमान की ओर बढ़ रहा है. यह तस्वीर तब की है जब रूस ने क्रीमिया में यूक्रेन के 10 तेल टैकरों पर ड्रोन से हमला किया था. इसके बाद धुएं और आग की लपटे आसमान की ओर जा रही हैं. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने दूसरी तस्वीर में इसी गुब्बार में मां काली की आपत्तीजनक तस्वीर जोड़ दी. जिसमें कैप्शन था- Work Of Art

इस तस्वीर में मां काली को गुब्बार के साथ हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री मर्लिन मुनरो के पोज में दिखाया गया था. यह देखने के बाद भारतीय लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा. कई लोगों ने यूक्रेन को भेजी जानी वाली मेडिकल सहायता को फौरी तौर पर बंद करने की मांग कर डाली.

वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी आपत्ति जताई. गुप्ता ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही यूक्रेन के उप विदेश मंत्री भारत आई थीं. यह दुनिया भर में भारतीय आस्था पर हमला है.

गौरतलब है कि भारत इस वक्त रूस-यूक्रेन युद्ध में तटस्थ भूमिका में है. युद्ध के एक साल बीत जाने के बाद भी भारत ने किसी भी राष्ट्र का पक्ष नहीं लिया है और शांति की अपील लगातार करता रहा है. हालांकि, इस बीच व्यापार की बात करें तो तमाम वैश्विक प्रतिबंधों की धमकियों के बीच भारत ने रूस से तेल का आयात जरूर जारी रखे है. यूक्रेन भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति भी जता चुका है. 2022 में यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा था कि भारत रूस से जो तेल खरीद रहा है, उसमें यूक्रेनी खून शामिल है.

– भारत एक्सप्रेस

Amrit Tiwari

Editor (Digital)

Recent Posts

महाकुम्भ में हो पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया-गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: CM योगी

CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…

47 mins ago

… तो ये है असली कारण जिसकी वजह से शमी नहीं खेल पाएंगे Border–Gavaskar Trophy

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…

51 mins ago

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

3 hours ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

3 hours ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

3 hours ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

3 hours ago