अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
America: 2024 अमेरिकी चुनावों से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका लगा है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है. साथ ही उन पर 50 मिलियन डॉलर यानी 410 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोका है. यह मामला 1990 के दशक का है, जब एक पत्रिका की लेखिका ई. जीन कैरल ने ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
ट्रंप बोले- मनगढ़ंत कहानी
इस केस की सुनवाई 25 अप्रैल को शुरू हुई. ट्रंप हमेशा इस मामले में महिला के आरोपों को मनगढ़ंत कहानी बताते रहे हैं. उनका कहना था कि उन्हें निराधार आरोपों के जरिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल, तमाम आरोपों के बीच कोर्ट ने ट्रंप को बलात्कार का दोषी नहीं पाया.
ड्रेसिंग रूम में किया रेप
79 साल की कैरल ने आरोप लगाया था कि 1995 में मैनहट्टन के बर्गडार्फ गुडमैन डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में ट्रंप ने रेप किया. कैरल ने पहली बार इस बात का जिक्र 2019 में एक किताब में किया. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई महिलाओं ने डोनल्ड ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
सुनाई जा सकती है जेल की सजा
इसके अलावा ट्रम्प न्यूयॉर्क में एक स्थानीय अभियोजक द्वारा लाए गए एक आपराधिक मामले का सामना कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ संबंधों का दावा करने वाली एक महिला को किए गए भुगतान को छिपाने के लिए कारोबारी के रिकॉर्ड में हेरफेर करने का आरोप लगाया गया था. अगर उस मामले में दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें जेल की सजा सुनाई जा सकती है, हालांकि अमेरिकी संविधान के तहत चुनाव लड़ने से उन्हें नहीं रोका जा सकेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.