दुबई में भारी बारिश से बाढ़-फोटो सोशल मीडिया
Dubai Flood: संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश आफत बनकर टूटी है. 160 मिलीमीटर हुई बारिश में देश के प्रमुख शहर दुबई के तमाम हिस्से डूब गए हैं और कोहराम मचा हुआ है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पूरे दिन हुई बारिश से दुबई शहर जलमग्न हो गया है. मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक सब बाढ़ में डूबे दिखाई दे रहे हैं. बाढ़ की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घरों में पानी घुस गया. घटनाओं को लेकर तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें बारिश की आफत साफ दिखाई दे रही है. बारिश के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हुआ है.
Dubai airport after the city was hit by a year’s worth of rain in just 12 hours?’! pic.twitter.com/X7CS2f64eE
— Griha Atul (@GrihaAtul) April 17, 2024
मीडिया सूत्रों की मानें तो पड़ोसी मुल्क ओमान में भी भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. यहां पर बाढ़ से 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. तो वहीं भारतीय सिंगर राहुल वैद्य की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बाढ़ में हाथ में जूता लिए दिखाई दे रहे हैं.
वह यहां पर परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहुंचे थे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को 12 घंटों के लिए बारिश हुई और इतनी ही देर में लगभग 100 मिलीमीटर और 24 घंटों में कुल 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि दुबई शहर में पूरे साल में लगभग 88.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है. ऐसे में 24 घंटे में हुई बारिश से शहर का तमाम हिस्सा जलमग्न हो गया है.
🚨 UAE🇦🇪
View of Dubai Airport after heavy Rain pic.twitter.com/wY2ALp35A8
— Izlamic Terrorist (@raviagrawal3) April 16, 2024
मंगलवार सुबह यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह सहित देश के कई बड़े शहरों में मौसम से संबंधित अलर्ट जारी किया था. बाढ़ की वजह से दुबई पुलिस ने लोगों को उन सड़कों पर जाने के लिए मना किया है, जहां पर पानी भरा हुआ है. बहरीन से भी सोशल मीडिया पर बाढ़ के कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें लोग भारी बारिश में फंसे नजर आ रहे हैं.
Heavy Rain Battered Dubai pic.twitter.com/QKHM7lnDrU
— 𝐎𝐧𝐲𝐞𝐚𝐧𝐢 𝐊𝐚𝐥𝐮 (@Onyeani_Kalu) April 16, 2024
-भारत एक्सप्रेस