आज रात अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है. (Image Source- ihh.org.tr)
Earthquake Today in Afghanistan: अफगानिस्तान में आज रात भूकंप आ गया. भूंकप (Earthquake) मापने वाली एजेंसी ने बताया कि 5 अगस्त, शनिवार की रात को अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी. इस भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए. कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग जिले से 418 किमी उत्तर पश्चिम में अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में था. भूकंप कई सेकंड तक रहा, जिससे वहां के स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई.
Breaking: Afghanistan में रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप. दिल्ली में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके.#Delhi #Earthquake #BharatExpress pic.twitter.com/XSEOHjJsDn
— Bharat Express (@BhaaratExpress) August 5, 2023
हिंदूकुश ऐसा क्षेत्र है, जहां सालभर में सैकड़ों भूकंप आते हैं और जान-माल का नुकसान होता है. न्यूज एजेंसी ने बताया कि अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद शनिवार रात करीब 9:30 बजे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों, जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाओं पर झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी के हवाले से कहा कि रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप अफगानिस्तान में आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए.
हिंदूकुश क्षेत्र में इसलिए ज्यादा आते हैं भूकंप
भू-वैज्ञानिक बताते हैं कि हिमालय के नीचे इंडियन प्लेट है, वहीं अफगानिस्तान के नीचे यूरेशयन प्लेट. दोनों प्लेटों के टकराने पर हिंदुकुश या हिमालयीय प्रदेशों में भूकंप आते हैं. जिसका खामियाजा दोनों ओर के इलाकों को भुगतना पड़ता है. पता चला है कि पूरे हिमालय क्षेत्र में कई फॉल्ट जोन हैं और प्लेट मूवमेंट के साथ ही उनमें झटके आते हैं. भारत को विदेशी आक्रांताओं द्वारा निशाना बनाए जाने से पहले तक हिंदुकुश हमारा ही क्षेत्र होता था.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.