इक्ववाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या
दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फर्नांडो विलाविसेंशियों एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठ रहे थे. तबभी हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में गोली लगने के बाद फर्नांडो विलाविसेंशियों घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हमले का वीडियो वायरल
फर्नांडो विलाविसेंशियों पर हुए जानलेना हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें हमलावर फायरिंग कर रहे हैं. गोली चलते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई. हमले में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.
VIDEO: The moment Ecuador presidential candidate Fernando Villavicencio was assassinated https://t.co/eS9LaNYZcD
— BNO News (@BNONews) August 10, 2023
रैली से निकलने के दौरान हुआ हमला
अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, फर्नांडो विलाविसेंशियों क्विटो के एक हाई स्कूल में रैली को संबोधित करने के बाद निकल रहे थे. तभी उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिसमें फर्नांडो विलाविसेंशियों बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज के हवाले से बताया गया कि हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है. हमलावरों ने फायरिंग के बाद हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया, लेकिन ग्रेनेड में धमाका नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: राजघाट पर पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, दोबारा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी!
बता दें कि फर्नांडो विलाविसेंशियों मई महीने में भंग होने से पहले इक्वाडोर की नेशनल असेंबली के सदस्य थे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इक्वाडोर सामूहिक हिंसा के रिकॉर्ड स्तर का सामना कर रहा है. नशीले पदार्थों की तस्करी अपने चरम पर है. राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो ने नेशनल असेंबली को भंग करने और महाभियोग से बचने के बाद चुनाव का ऐलान कर दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.