एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर शख्स.
Elon Musk on EVM Hacking: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ईवीएम को AI की मदद से हैक किया जा सकता है. इसलिए इसे चुनावों से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने ये बातें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है.
ईवीएम को खत्म करने की उठाई मांग
एलन मस्क ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर देना चाहिए. इंसान और AI की मदद से हैक होने का खतरा है, यह भले ही कम है, लेकिन फिर भी ज्यादा है.”
चुनाव में गड़बड़ी का किया जिक्र
बता दें कि रॉबर्ट एफ कैनेडी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्यूर्टो रिको में हुए चुनाव में गड़बड़ी का जिक्र किया था. उन्होंने इस पोस्ट में एसोसिएटेड प्रेस का हवाला देते हुए लिखा है कि प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनाव में ईवीएम से जुड़ी कुछ कमियां सामने आई हैं. हालांकि ये ठीक है कि एक पेपर ट्रेल था, इसलिए इस समस्या को तुरंत पकड़ा गया और वोटों की संख्या को ठीक किया गया.
इसी पोस्ट में रॉबर्ट कैनेडी लिखते हैं कि उन इलाकों में क्या होगा, जहां पर कोई भी पेपर ट्रेल नहीं है? अमेरिका के लोगों को ये पता करना पड़ेगा कि उनके वोट गिने गए हैं या फिर नहीं. उन्होंने ये भी कहा कि चुनावों को हैक नहीं किया जा सकता, लेकिन ईवीएम की दखलअंदाजी से बचने के लिए बैलेट पेपर की तरफ वापस आना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.