Bharat Express

मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी के घर रात भर हुई फायरिंग, PM ट्रूडो ने शुरू कराई जांच

कॉर्पोरल सरबजीत संघा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा घटना को लेकर इलाके में पड़ोसियों और गवाहों से बात की गई है.

india canada row

जस्टिन ट्रूडो व हरदीप सिंह निज्जर

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने कनाडा में भारत-नामित खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के दोस्त सिमरनजीत सिंह के दक्षिण सरे आवास पर रात भर हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक बयान में, सर्री आरसीएमपी ने कहा कि उन्होंने 154 स्ट्रीट के 2800 ब्लॉक के पास स्थित एक आवास पर गुरुवार सुबह 1:20 बजे के बाद गोलीबारी की सूचना मिली है.

घटना को लेकर इलाके को लोगों से छानबीन

कॉर्पोरल सरबजीत संघा ने कहा कि अधिकारियों द्वारा घटना को लेकर इलाके में पड़ोसियों और गवाहों से बात की गई है और वर्तमान में गोलीबारी के बारे में और अधिक जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं. हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं एक रिपोर्टर के अनुसार उसने एक कार देखी जो गोलियों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, साथ ही घर में कई गोलियों के छेद भी थे.

कितनी गोलियां चलाई गईं?

हादसे की जानकारी देते हुए कॉर्पोरल संघा ने इसकी पुष्टि नहीं की कि घर में कितनी गोलियां चलाई गईं, और कहा कि पुलिस का मानना ​​​​है कि घटना अलग-थलग थी. उन्होंने कहा कि “जांच अभी भी बहुत शुरुआती चरण में है, इसलिए इस गोलीबारी का मकसद अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है.”

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने चीन समर्थक मुइज्जू को दिखाया ठेंगा, नई दिल्ली ने घटाई माले को मिलने वाली वित्तीय मदद

कनाडा ने लगाए थे भारत पर ये आरोप

पिछले साल सितंबर में, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि भारत सरकार जून 2023 में सरे में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल हो सकती है. हालांकि, भारत ने आरोपों को बेतुका बताते हुए इससे इनकार किया है. वहीं इसके बाद से ही भारत और कनाडा के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. पिछले साल दिसंबर में ट्रूडो ने कहा था कि उन्होंने आरोपों को सार्वजनिक कर दिया है क्योंकि उन्हें जानकारी लीक होने की आशंका थी.

Bharat Express Live

Also Read