Bharat Express

पाकिस्तान में रोटी तक के पड़े लाले, आटा मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को अनिश्चितकालीन बंद करने का किया ऐलान

Pakistan: फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस स्थिति के कारण कराची में 70 प्रतिशत आटा मिलों ने काम करना बंद कर दिया है.

PAKISTAN

पाकिस्तान में आटा की किल्लत

Pakistan: महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ गए हैं. आलम यह है कि यहां गेहूं के आटे की किल्लत और बढ़ गई है. इस स्थिति को लेकर पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (PFMA) ने कहा है कि आटा मिलों को घरेलू मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक गेहूं नहीं मिल पा रहा है जिससे यह संकट बढ़ा है. वहीं एआरवाई न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के आटा मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा की है.

फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी आमिर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आटा मिलें गुरुवार शाम 7 बजे से हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगी क्योंकि खाद्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जब सिंध के अंदर से कराची में गेहूं की आवक पर प्रतिबंध के कारण मिलें हड़ताल पर चली गई थीं, उस समय प्रांतीय खाद्य मंत्री ने पांच लाख बोरी गेहूं का वादा किया था. यह कराची की मिलों के लिए दो महीने के लिए काफी था. एआरवाई न्यूज के मुताबिक, आश्वासन पर आटा मिलों ने हड़ताल खत्म कर दी.

खाद्य विभाग पर लगाया आरोप

आमिर ने कहा कि मिलों को 30 अप्रैल तक नौ लाख बोरी और बाकी 11 लाख बोरी गेहूं 10 मई तक मिलनी थी, लेकिन खाद्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया और आज तक उन्हें केवल चार लाख बोरी ही मिली है.\

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में महा ‘आटा घोटाला’, आर्थिक कंगाली में सरकारी अधिकारी डकार गए 20 अरब रुपये, जानें क्या है पूरा मामला

फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस स्थिति के कारण कराची में 70 प्रतिशत आटा मिलों ने काम करना बंद कर दिया है. इसके बाद और अधिक आटा मिलें बंद होने जा रही हैं. चौधरी आमिर के मुताबिक, शहर में आटे का घोर संकट है. बता दें कि पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहा है. खाने-पीने की चीजें इस कदर महंगी हो चुकी हैं कि आम आदमी के लिए रोटी तक का जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read