बलूचिस्तान में दो आतंकवादी ढेर.
Terrorists Killed in Balochistan: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पिछले तीन दिनों में दो अलग-अलग अभियानों में दो आतंकवादी मारे गए हैं और पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि शनिवार को प्रांत के पिशिन जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान चलाया.
अभियान के दौरान 5 आतंकवादी गिरफ्तार
आईएसपीआर के बयान के अनुसार, अभियान के दौरान पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किया गया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आईएसपीआर के बयान के हवाले से बताया कि गिरफ्तार आतंकी कई आतंकवादी हमलों में शामिल थे. वे सुरक्षाबलों के साथ-साथ नागरिकों को भी निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.
झोब जिले में 2 आतंकवादी ढेर
आईएसपीआर ने बताया कि अन्य ऑपरेशन गुरुवार चलाया गया था. सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान के झोब जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.