Bharat Express

अमेरिकी इन्वेस्टर Ray Dalio ने पीएम मोदी को बताया डेन शियाओपिंग, कहा- कोई नहीं रोक सकता भारत की राह

रे डालियो ने आगे कहा, “इतिहास में जो भी देश तटस्थ भूमिका में रहे हैं, उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.”

ray dalio

अमेरिका अरबपति रे डालियो

कई मौकों पर भारतीय अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ कर चुके अमेरिकी निवेशक  रे डालियो ने दावा किया है कि कोई भी मुद्दा भारत की तरक्की को नहीं रोक सकता है. लॉस एंजिल्स के यूसीएलए परिसर में ऑल-इन समिट 2023 के दौरान रे डालियो ने भारत और दुनिया के शीर्ष 20 देशों के लिए 10 साल के विकास दर के अनुमान को लेकर अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि भारत की संभावित विकास दर सबसे अधिक है. रे डालियो ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत इस वक्त वहीं है जहां चीन था जब मैंने 1984 में वहां जाना शुरू किया था. इसलिए, अगर आप प्रति व्यक्ति आय के स्वरूप को देखते हैं, तो मुझे लगता है कि मोदी, डेंग जियाओपिंग हैं. तो भारत में बड़े पैमाने पर विकास, रचनात्मकता और विकास करने के सभी तत्व मौजूद हैं.” बता दें कि शियाओपिंग को विदेशी निवेशकों के लिए चीनी अर्थव्यवस्था को खोलने का श्रेय दिया जाता है. चीन आज जिस स्थिति में उसका व्यापक श्रेय शियाओपिंग की आर्थिक नीतियों को जाता है.

रे डालियो ने कहा कि भारत बहुत महत्वपूर्ण है. निश्चित तौर पर भारत में कुछ मुद्दे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी मुद्दा भारत की राह में रोड़ा बन पाएगा.

उन्होंने आगे कहा, “इतिहास में जो भी देश तटस्थ भूमिका में रहे हैं, उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरे शब्दों में कहें तो यह युद्ध में जीतने वालों से बेहतर है. चूंकि अमेरिका और चीन एवं उसके सहयोगियों रूस के बीच विवाद है, ऐसे में भारत जैसे जो देश इसके सेंटर में हैं, उनको इससे फायदा मिलने जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: China: कहां गायब हो गए चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू? दुनियाभर में अटकलों का बाजार गर्म, ड्रैगन ने साधी चुप्पी

पहले भी कर चुके हैं भारत की तारीफ

इसके पहले भी अमेरिकी अरबपति भारत की तारीफ कर चुके हैं. इसी साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करते हुए रे डालियो ने कहा था कि बीते 10 वर्षों की स्टडी के मुताबिक, आज जो तस्वीर दिख रही है, उसके आधार पर दावे के साथ कहा जा सकता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read