Bharat Express

Imran Khan Arrested: क्या ISI और पाकिस्तानी फौज से सीधी दुश्मनी इमरान को पड़ी भारी? शीशा तोड़ कोर्ट रूम में घुसे पाक रेंजर्स, धक्का देते हुए ले गए

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट रूम से गिरफ्तार किया गया. वहीं उनकी पार्टी का आरोप है कि पाक रेंजर्स ने इमरान खान को धक्का दिया.

Imran Khan

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान रेंजर्स की एक टीम ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पाक रेंजर्स इमरान खान को धक्का देकर गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और इमरान खान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस्लामाबाद में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान को कोर्ट रूम से हिरासत में ले लिया गया, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री को एक काले रंग की गाड़ी में ले जाया गया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की, जबकि पार्टी के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि अदालत पर ‘रेंजर्स का कब्जा’ है और वकीलों को ‘टॉर्चर किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि इमरान खान की कार को घेर लिया गया है.

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह अदालत के बाहर ‘बुरी तरह से घायल’ थे. इस बीच, यह कहते हुए कि पुलिस ने खान की कार को घेर लिया था इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी. साथ ही कहा कि किसी को प्रताड़ित नहीं किया गया था. इसके पहले, लाहौर में इमरान खान के जमां पार्क निवास पर पुलिस का छापा पड़ा था. हालांकि, तब इमरान खान मौके पर मौजूद नहीं थे.

आईएसआई के अधिकारी पर लगाए थे इमरान ने आरोप

इमरान खान ने शनिवार को एक रैली में कहा था कि आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. इमरान खान ने आरोप लगाया था कि दो बार उनकी हत्या की कोशिश करने वाले आईएसआई अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या में शामिल थे.

सेना के आलोचक रहे अरशद शरीफ की पिछले साल अक्टूबर में केन्या में हत्या कर दी गई थी. वह सुरक्षा एजेंसियों से अपनी जान को खतरा होने का जिक्र करते हुए देश छोड़ कर भाग गए थे. केन्या में पुलिस ने खोजी पत्रकार पर गोली चलाई थी, जिससे उनकी मौत हुई थी. केन्या की पुलिस ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा था कि गलत पहचान के चलते 49 वर्षीय व्यक्ति की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी जिससे उनकी मौत हो गई.

इमरान खान ने इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के साथ-साथ जनरल नसीर पर पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत के वजीराबाद में उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था. इस हमले में उनके पैर में तीन गोलियां लगी थीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read