Bharat Express DD Free Dish

भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप 21वीं सदी के संबंधों को परिभाषित करेगी: Marco Rubio

US-India Partnership: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के गणतंत्र दिवस पर कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी 21वीं सदी के लिए परिभाषित संबंध बनेगी, और दोनों देशों के बीच सहयोग में वृद्धि होगी.

Marco Rubio

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो. (फाइल फोटो)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio ने भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है. रुबियो के अनुसार, यह साझेदारी 21वीं सदी का एक परिभाषित संबंध बनेगी.

रुबियो ने कहा, “भारत के संविधान को अपनाने के अवसर पर हम भारतीय जनता के साथ इस ऐतिहासिक घटना को सम्मानित करते हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव है.” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच के स्थायी मित्रवत संबंध हमारी साझेदारी का आधार हैं और इससे दोनों देशों के आर्थिक संबंधों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है.

रुबियो ने इस वर्ष दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए कई पहल की बात की, जिसमें अंतरिक्ष अनुसंधान और क्वाड (भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान) के तहत मुक्त, खुले और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयास शामिल हैं.

अमेरिका और भारत के बीच यह साझेदारी पिछले 20 वर्षों में गहरी हुई है, खासकर 2004 में भारतीय महासागर में आए भूकंप और सुनामी के बाद दोनों देशों में नजदीकी आईं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read