Bharat Express

एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और अमेरिका, वर्चुअल तरीके से ऐसे होगा काम

इसका उद्देश्य स्किल को बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. इसके लिए वोकेशनल कोर्सेज, उनका सर्टिफिकेशन और प्रामणिकरण शामिल है. दोनों ही देशों ने स्कील डेवलपमेंट और बेहतर शिक्षा के विषय पर एक समान जोर दिया है.

Indo-US

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत का शिक्षा मंत्रालय और अमेरिका ने शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी की है. देश में शिक्षा और स्किल की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए अमेरिका के सहयोग से इंडिया-यूएस ग्रुप का गठन किया गया है. यह खास तौर पर शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करेगा. दोनों देशों के बीच यह पहल वर्चुअल माध्यम से की जाएगी.

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए संयुक्त सचिव नीता प्रसाद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और अमेरिका के सेंट्रल एशियन मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट डोनाल्ड लू ने एक बैठक की. गौरतलब है कि शिक्षा को लेकर इंडिया-यूएस वर्किंग ग्रुप का ऐलान तब हुआ था जब पिछले साल 11 अप्रैल को दोनों देशों के बीच 2+2 की बैठक वाशिंगटन में हुई थी.

इसका उद्देश्य स्किल को बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है. इसके लिए वोकेशनल कोर्सेज, उनका सर्टिफिकेशन और प्रामणिकरण शामिल है. दोनों ही देशों ने स्कील डेवलपमेंट और बेहतर शिक्षा के विषय पर एक समान जोर दिया है.

Bharat Express Live

Also Read