प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करने के बाद न्यूयॉर्क सिटी से अमेरिकी राजधानी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं.
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित
मोदी 22 जून को मोदी के लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे. इस यात्रा के दौरान मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. मोदी 23 जून को वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में समूचे देश से आए समुदाय के आमंत्रित नेताओं को भी संबोधित करेंगे. पिछले सप्ताह से 160 से अधिक कलाकार इसके लिए अभ्यास कर रहे हैं जो 15 भारतीय राज्यों की संस्कृति को दर्शाते कम से कम 25 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन करेंगे. इनमें से अधिकांश भारत की विविध समृद्ध संस्कृति को दर्शाती नृत्य, गीत और संगीतमय प्रस्तुति होंगी.
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक व्हाइट हाउस के पास विलार्ड होटल के सामने ऐतिहासिक फ्रीडम प्लाजा में आयोजित किया जाएगा. भारतीय अमेरिकी बड़ी संख्या में फ्रीडम प्लाजा में इकट्ठा होने की योजना बना रहे हैं जो ‘‘वंदे मातरम’’ के उद्घोष के साथ और तिरंगा लहराते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.