वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
India-China Tug of War Game: भारत और चीन को लेकर कोई भी खबर हो लोगों को तुरंत आकर्षित करती है. इसकी वजह भी बड़ी है, क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का मुद्दा अक्सर ही सुर्खियों में रहता है और इसे लेकर अक्सर ही विपक्ष सरकार पर उंगली उठाता रहता है.
हालांकि इस बार खबर खेल प्रतियोगिता ‘टग ऑफ वॉर’ (रस्साकशी का खेल) को लेकर सामने आ रही है. इस प्रतियोगिता में भारतीय सैनिकों ने चीन के जवानों को हरा दिया है. इस रोमांचक खेल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन के तहत अफ्रीका के सूडान में तैनाती के दौरान भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी दी कि टग ऑफ वॉर में दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने थे और दोनों देशों के सैनिकों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को बड़ी ही आसानी से हरा दिया.
बता दें कि इस खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दोनों देशों के जवान रस्साकशी के खेल में पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को हरा देते हैं और फिर भारतीय सैनिक खुशी से झूम उठते हैं. फिर एक ओर ढोल भी बजता हुआ दिखाई दे रहा है.
#WATCH | Indian troops won a Tug of War that took place between them and Chinese troops during deployment in Sudan, Africa under a UN Peacekeeping mission: Army officials
(Viral video confirmed by Indian Army officials) pic.twitter.com/EpnGKURPa3
— ANI (@ANI) May 28, 2024
जानें क्या है संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षा मिशन का उद्देश्य दुनिया भर में शांति की स्थापना करना है. खासतौर पर युद्ध प्रभावित देशों में सतत सुरक्षा और शांति स्थापित करना, इसका मकसद है. इसके लिए शांति समझौतों को लागू करने में सैन्य कार्रवाई और कूटनीति की आवश्यकता होती है. संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा मिशन को शीत युद्ध के बाद से युद्ध को जल्द खत्म करने, नागरिकों की रक्षा करने तथा दीर्घकालीन शांति एवं सुरक्षा को समर्थन देने के मकसद से बनाया गया है. इसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के सैनिक, पुलिस और आम नागरिक शामिल होते हैं.
-भारत एक्सप्रेस