Bharat Express

Amartya Sen: नोबेल पुरस्कार विजेता और भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन की खबर अफवाह, बेटी ने कहा- सकुशल हैं

अमर्त्य सेन एक भारतीय अर्थशास्त्री हैं, वो 89 साल के हो चुके हैं. उनका जन्‍म 3 नवंबर, 1933 को शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल में हुआ. 1999 में उन्हें भारत रत्न से सम्‍मानित किया गया था. वह नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से भी एक हैं.

amartya sen died

अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला था.

Amartya Sen News: भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन का निधन नहीं हुआ है. कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया में अमर्त्य सेन के निधन की गलत खबर चल निकली थी. हालांकि, अब न्यूज एजेंसी PTI ने उनकी बेटी के हवाले से कहा है कि अमर्त्य सेन जीवित हैं. इसके पहले नोबेल पुरस्कार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन के नाम से ट्विटर पर एक अकाउंट (@profCGoldin) पर यह ट्वीट किया गया था कि अमर्त्य सेन नहीं रहे.

ट्विटर पर 12 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट @profCGoldin ने 10 अक्‍टूबर, मंगलवार शाम 4:44 बजे एक ट्वीट पर लिखा था- मेरे सबसे प्रिय प्रोफेसर अमर्त्य सेन का निधन हो गया. अकाउंट होल्‍डर का नाम क्लाउडिया गोल्डिन है, जो कि नोबेल पुरस्कार विजेता हैं. हालांकि, उसके कुछ देर बाद ही इसी अकाउंट पर यह ट्वीट भी किया गया कि यह अकाउंट इटालियन पत्रकार टोमासो डेबेनेडेटी द्वारा बनाया गया फर्जी अकाउंट है.

1999 में भारत रत्न से सम्‍मानित किए गए थे सेन

अमर्त्य सेन एक भारतीय अर्थशास्त्री हैं, वो 89 साल के हो चुके हैं. उनका जन्‍म 3 नवंबर, 1933 को शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल में हुआ. 1999 में उन्हें भारत रत्न से सम्‍मानित किया गया था. वह नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से भी एक हैं.

https://twitter.com/profCGoldin/status/1711701739861057965

Bharat Express Live

Also Read

Latest