Bharat Express

दवा लेने के लिए घर से निकली थी महिला; अजगर के पेट में मिला शव…जानें कैसे मालूम हुआ पति को

पति आदियांसा ने अधिकारियों को बताया कि गांव में अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर उन्हें सिरियाती की चप्पलें और अन्य कपड़े मिले हैं.

Indonesia woman has been found dead inside stomach of python

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Indonesia: इंडोनेशिया के कुछ इलाकों में लगातार अजगर के हमले बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. तो वहीं सामने आई ताजी घटना ने लोगों को और भी डरा दिया है. दरअसल यहां के दक्षिण सुलावेसी प्रांत के सितेबा गांव में एक महिला घर से अपने बच्चे के लिए दवा लेने के लिए निकली थी लेकिन फिर घर नहीं लौटी. इस पर उसके पति ने खूब छानबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद महिला एक अजगर के पेट में मृत पाई गई. चौंकाने वाली बात ये है कि एक महीने में इस तरह की ये दूसरी घटना है. इससे इलाके के लोग दहशत में हैं.

घटना को लेकर इंडोनेशियाई पुलिस ने बीबीसी इंडोनेशिया सेवा को बताया कि मंगलवार को सिरियाती नाम की 36 साल की एक महिला अपने बच्चे की दवा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वो लापता हो गईं. बाद में उनके पति आदियांसा ने अधिकारियों को बताया कि गांव में अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर उन्हें सिरियाती की चप्पलें और अन्य कपड़े मिले हैं.

ये भी पढ़ें-Israel-Gaza War: गाजा में युद्ध विराम समझौते के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रखी ये पांच शर्तें

स्थानीय पुलिस प्रमुख इदुल ने कहा कि पति आदियांसा को एक ज़िंदा अजगर मिला, जिसका उन्होंने सिर काट दिया था. चूंकि अजगर का पेट फूला था, इस पर उनको कुछ शक हुआ. इस पर उन्होंने अजगर का पेट भी काट दिया. इसके बाद उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही क्योंकि पेट के अंदर ही उनकी पत्नी का शव था.

जून में भी हो चुकी है इसी तरह की घटना

पुलिस ने बताया कि इससे पहले जून की शुरुआत में भी दक्षिण सुलावेसी के एक अन्य ज़िले में पांच मीटर लंबे एक अजगर ने एक महिला को निगल लिया था. इस घटना के सामने आने के बाद से ही पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को सलाह दी है कि वो अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास एक चाकू जरूर रखें क्योंकि अजगर फिर से हमला कर सकता है.

हमले बढ़ने की ये वजह आई सामने

दक्षिण सुलावेसी पर्यावरण संस्थान के निदेशक मोहम्मद अल अमीन ने बीबीसी को दिए बयान में कहा कि इस इलाक़े में खनन और खेती के लिए ज़मीन से पेड़ों की कटाई का चलन काफी बढ़ गया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जंगलों की कटाई और जानवरों के हमलों के बीच एक मजबूत संबंध है. उन्होंने कहा, “नतीजा ये होता है कि जब इन जानवरों के पास खाने के विकल्प कम होने लगते हैं तो, शिकार की तलाश में वो आबादी वाले इलाक़ों में आ जाते हैं, यहां तक कि वो इंसानों पर भी सीधा हमला करते हैं.”

जंगली सूअरों को निशाना बनाते हैं अजगर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस प्रमुख इदुल ने लोगों से अपील की है कि जंगलों के आसपास के इलाक़ों में अकेले आने जाने से बचें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को आशंका है कि हो सकता है कि जंगली सूअरों के कारण अजगर रास्ते में छिपा हुआ हो. वह बोले कि अजगर जंगली सूअरों को निशाना बनाते हैं, हालांकि अब यहां के जंगलों में सूअरों की संख्या भी कम हो रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read