ईरान ने इजरायल पर किया अटैक
Iran Attack On Israel: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव युद्ध में तब्दील हो गया है. 13 अप्रैल की देर रात ईरान ने इजरायल पर करीब 200 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया. इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं. इजरायल के जेरुशलम के अलावा कई शहरों में धमाके और सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं.
IDF ने एक्टिवेट किया एयर डिफेंस सिस्टम
ईरान की ओर से किए गए हमले के बाद इजरायली सेना ने भी पूरे देश की किलेबंदी कर दी है. आईडीएफ ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर सेना को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
“ये इजरायल के किए गए अपराध की सजा”
बताया जा रहा है कि ईरान अगले कुछ घंटों या फिर आज इजरायल पर और भी हमले कर सकता है. ईरान ने इजरायल पर किए जा रहे हमलों के बीच कहा है कि ये इजरायल के किए गए अपराध की सजा है. ईरान की सेना ने इसे Operation True Promise नाम दिया है.
इजरायली सेना ने हमलों को किया नाकाम
वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर सीधे हमले शुरू किए हैं. ईरान के किलर ड्रोन्स पर आईडीएफ निगाह रख रही है. एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ईरान ने भारत आ रहे इजरायली जहाज MCS ARIES पर किया कब्जा, चालक दल में करीब 17 भारतीय
बाइडेन ने नेतन्याहू से की बात
ईरान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई. बाइडेन ने नेतन्याहू को भरोसा दिलाया कि अमेरिका हर खतरे से निपटने के लिए इजरायल के साथ खड़ा है. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने एक आपात बैठक भी आज बुलाई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.