Bharat Express

इस्लामी चरमपंथियों ने किया था मॉस्को में कॉन्सर्ट हॉल पर हमला, रूस के राष्ट्रपति ने किया बड़ा दावा, कहा- “आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की ?”

पुतिन ने कहा कि ‘‘अपना अपराध करने के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की और वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था.’’

vladimir putin

व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते मॉस्को के उपनगर में कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने वाले बंदूकधारी ‘इस्लामिक कट्टरपंथी’ हैं. इस हमले में 145 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस भयानक हमले में कई लोग घायल हो गए थे. रूस में सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में पुतिन ने कहा कि मॉस्को में कॉन्सर्ट में हत्याएं इस्लामी चरमपंथियों द्वारा की गईं.

हमलावरों को किया गया गिरफ्तार

पुतिन ने गत सप्ताहांत कहा था कि कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने वालों में से चार हमलावरों को यूक्रेन भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया. वहीं रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार को एक बार फिर अपनी टिप्पणी में इस्लामिक स्टेट का जिक्र करने से परहेज किया.

फ्रांस ने कही आईएस का हाथ होने की बात

वहीं उन्होंने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि ‘‘अपना अपराध करने के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की और वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था.’’ आईएस सहयोगी द्वारा जिम्मेदारी लिए जाने के बाद अमेरिका ने आतंकी संगठन के दावे को सही करार दिया था. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस के पास मौजूद खुफिया जानकारी के मुताबिक मॉस्को हमले के पीछे ‘आईएस इकाई’ जिम्मेदार है.

इससे पहले, सोमवार को क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने किसी को जिम्मेदार ठहराने से इनकार किया था और संवाददाताओं से रूसी एजेंसियों की जांच के नतीजों की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया था. उन्होंने उन खबरों पर भी टिप्पणी करने से इनकार किया कि अमेरिका ने सात मार्च को मॉस्को में अधिकारियों को संभावित आतंकवादी हमले के बारे में चेतावनी दी थी. पेसकोव ने कहा कि इस तरह की खुफिया जानकारी गोपनीय होती है.

इसे भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची बनी करोड़ों रुपये के घर की मालकिन, जानिए, आखिर इतनी कम उम्र में कैसे किया यह कमाल

हमलावरों पर आतंकवाद का आरोप

रूस के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला करने के मामले में पकड़े गए चार लोगों को रविवार को मॉस्को की एक अदालत में पेश किया गया और उन पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया. सुनवाई के दौरान आरोपियों ने अदालत को चोट के निशान भी दिखाए. एक व्यक्ति तो बमुश्किल से होश में था. रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने कहा कि जांच अभी भी जारी है,



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read