Bharat Express

वेस्ट बैंक में इजराइल ने किया ड्रोन से हमला, पांच फिलिस्तीनियों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा घायल

इजराइली सेना ने सोमवार को सुबह वेस्ट बैंक में उग्रवादियों के गढ़ में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए और इलाके में सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया.

फिलिस्तान पर इजरायली हमला (फाइल फोटो)

इजराइली सेना ने सोमवार को सुबह वेस्ट बैंक में उग्रवादियों के गढ़ में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए और इलाके में सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम पांच फलस्तीनी मारे गए हैं. ये ड्रोन हमले दो दशक पूर्व दूसरे फलस्तीनी विद्रोह के दौरान बड़े पैमाने पर किए गए सैन्य हमलों की याद दिलाते हैं. इजराइली सैनिक सोमवार की सुबह जेनिन शरणार्थी शिविर में घुसे और एक साल से अधिक समय से चल रहे संघर्ष के दौरान इलाके में सबसे बड़ा अभियान चलाया. यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब इजराइली बस्तियों पर सिलसिलेवार हमलों के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए देश में दबाव बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह इजराइली बस्तियों पर हमलों में चार लोगों की मौत हो गयी थी.

अभियान का उद्देश्य ठिकाने को नष्ट करना तथा हथियार जब्त करना है- हेच

फलस्तीनी मीडिया की खबरों के अनुसार, अभियान से स्थानीय निवासियों का जनजीवन बाधित हो गया, कुछ इलाकों में बत्ती गुल हो गयी और सेना के एक बुलडोजर को संकरी गलियों से गुजरते हुए देखा गया. फलस्तीनियों तथा समीपवर्ती जॉर्डन ने हिंसा की निंदा की है. सेना के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बताया कि अभियान, हमलों की योजना बनाने के लिए उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही एक इमारत पर हवाई हमले के साथ देर रात एक बजे शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ठिकाने को नष्ट करना तथा हथियार जब्त करना है.

इसे भी पढ़ें: Pakistan IMF Deal: दिवालिया होने से अब बच जाएगा पाकिस्‍तान? IMF ने दी 3 अरब डॉलर के लोन की मंजूरी, जानिए क्‍या हैं इस डील के मायने

पांच फलस्तीनियों की मौत

उन्होंने बताया कि तकरीबन 2,000 सैनिक इस अभियान में भाग ले रहे हैं. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को सुबह कम से कम पांच फलस्तीनियों की मौत हो गयी है और 13 अन्य घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. मंत्रालय ने बताया कि एक अलग घटना में वेस्ट बैंक के रामल्ला शहर के समीप इजराइल की गोलीबारी में 21 वर्षीय फलस्तीनी नागरिक की मौत हो गयी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read