Bharat Express

Israel Hamas War: गाजा में 20 वर्षीय भारतीय मूल के इजरायली जवान की मौत, हमास से ले रहा था लोहा

हमास के हमले और इजारयल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. आधे से ज्यादा लोगों ने गाजा पट्टी को खाली कर दिया है.

Israel Hamas War

Israel Hamas War

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग जारी है. इजरायल अब इस जंग को अंजाम तक ले जाने के मूड में है. गाजा में चुन-चुनकर आतंकियों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच खबर आई है कि गाजा में हमास के आतंकियों से लड़ाई लड़ते-लड़ते इजरायल के एक 20 वर्षीय भारतीय मूल के सैनिक की मोत हो गई. डिमोना के मेयर बेनी बिट्टन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “बड़े दुख के साथ हम गाजा में लड़ाई में डिमोना के बेटे हलेल सोलोमन की मौत की घोषणा करते हैं.” उन्होंने कहा कि हम माता पिता बहनों: यास्मीन, हिला, वेरेड और शेक्ड के दुःख में भागीदार हैं.

अब तक 9000 लोगों की मौत

बता दें कि हमास के हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हजारों लोग घायल हुए हैं. आधे से ज्यादा लोगों ने गाजा पट्टी को खाली कर दिया है. बताया गया है कि इस जंग में अबतक 11 इजरायली सैनिक मारे गए हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हम एक कठिन युद्ध में हैं. यह एक लंबा युद्ध होगा. हमारे पास कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं लेकिन दर्दनाक नुकसान भी हैं.” उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि हमारा हर सैनिक एक पूरी दुनिया है. इज़राइल के पूरे लोग आपको, परिवारों को, अपने दिल की गहराई से गले लगाते हैं. आपके भारी दुःख के दौरान हम सभी आपके साथ हैं. ”

यह भी पढ़ें: “एक-एक यहूदी के खत्म होने तक जारी रहेंगे हमले”, हमास मुखिया ने Israel को धरती से मिटाने की दी धमकी

जीत तक जंग जारी रखेंगे: नेतन्याहू

उन्होंने कहा, “मैं इजरायल के नागरिकों से वादा करता हूं: हम काम पूरा करेंगे, हम जीत तक जंग जारी रखेंगे.” 7 अक्टूबर को इज़राइल के दक्षिण में रहने वाले नागरिकों पर हमास ने करीब 5000 रॉकेट बरसाए. इसमें करीब 1200 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अगले दिन इजरायली पीएम ने युद्ध की घोषणा कर दी. वहीं हमास ने कम से कम 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया. इजरायली सेना ने अब जमीनी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. चुन-चुनकर हमास के ठिकाने को तबाह किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest