Bharat Express

Israel Hamas War: “निर्दोषों की हत्या…बच्चों को जिंदा जलाया और महिलाओं से रेप”, नेतन्याहू की पत्नी ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर की ये मांग

Israel Hamas War: हमास के आतंकी बंधकों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर रहे हैं. इसके अलावा आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, बच्चों को जिंदा जला दिया और महिलाओं का रेप किया.

Israel Hamas War

सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को लिखा पत्र

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अभी भी इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर जंग में दखल देने की मांग की है. सारा नेतन्याहू ने पोस फ्रांसिस से कहा है कि हमास के कब्जे में बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को बिना किसी शर्त के रिहा कराने के लिए वह इस मामले में हस्तक्षेप करें.

पोप फ्रांसिस को सारा नेतन्याहू ने लिखा पत्र

सारा नेतन्याहू ने पोप फ्रांसिस को लिखे पत्र में हमास की ओर से की जा रही हैवानियत का भी जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमास के आतंकी बंधकों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर रहे हैं. इसके अलावा आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, बच्चों को जिंदा जला दिया और महिलाओं का रेप किया.

हमास की हैवानित का किया जिक्र

सारा नेतन्याहू के लिखे पत्र में कहा गया है कि हिटलर शासन के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा यहूदियों का नरसंहार और बर्बर घटना है. उन्होंने आगे लिखा है कि इजरायल में घुसकर हमास के अत्याचारों के 78 दिन बाद भी आतंकियों ने 129 महिला और पुरुषों को बंधक बना रखा है. उनमें से कई घायल हैं, तमाम बीमार हैं और भूख से तड़प रहे हैं. उन्हें जिंदा रहने के लिए जरूरी दवाएं भी नहीं दी जा रही हैं.

“बंधकों की रिहाई कराने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें”

लिखे गए इस पत्र में नोआ अरगामेनी नाम की एक महिला बंधक का भी जिक्र किया गया है. नोआ को भी 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया था. नोआ की मां ब्रेन कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रही हैं. वह अपनी बेटी नोआ से मिलना चाहती थीं.सारा ने कहा, “मैं आपसे (पोप फ्रांसिस) चाहती हूं कि आप इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करें और बंधकों की रिहाई कराने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें.”

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दयानिधि मारन के बयान पर सियासी संग्राम, कांग्रेस नेता ने भेजा लीगल नोटिस, माफी न मांगने पर केस दर्ज कराने की चेतावनी

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

बता दें कि रविवार को गाजा में इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक की. जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद से गाजा पट्टी में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपने परिजनों के साथ जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला बोल दिया था. जिसमें 1400 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की थी. अब तक इस युद्ध में दोनों ओर से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read