Bharat Express

ईरान के हमले के बाद Israel ने लेबनान पर तेज किए हमले, हिज्बुल्लाह के फील्ड कमांडर को IDF ने किया ढेर

ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है. IDF के हमले में हिज्बुल्लाह का फील्ड कमांडर ढेर हो गया.

Israel hamas war

इजरायल ने हिज्बुल्लाह के कमांडर को किया ढेर

ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है. दक्षिणी लेबनान में इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है. IDF के हमले में हिज्बुल्लाह का फील्ड कमांडर ढेर हो गया. इस हमले में 2 अन्य लोगों की भी मौत हुई है. लेबनानी सिक्योरिटीज का कहना है कि पिछले 6 महीने में एक हफ्ते की शांति के बाद दोबारा हिंसा बढ़ गई है.

हिज्बुल्लाह का फील्ड कमांडर ढेर

इजरायली सेना ने हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह के फील्ड कमांडर को लेकर बताया कि “दक्षिणी शहर ऐन एबेल के पास एक कार पर हमले में मारा गया इस्माइल बाज हिज्बुल्लाह के तटीय क्षेत्र का कमांडर था और इजरायल पर रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइल हमलों की योजना बनाने में शामिल था.” हिज्बुल्लाह ने अपने कमांडर की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है.

हवाई हमले में मारे गए आतंकी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, मंगलवार को इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें एक चलती गाड़ी पर हवाई हमला करते हुए दिखाया गया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी शहर चेहबियाह के पास दो गाड़ियों पर अलग-अलग हमले में हिज्बुल्लाह के 2 आतंकी मारे गए.

फिलिस्तीन में 11 लोगों की मौत

दूसरी ओर गाजा में इजरायली सेना की ओर से की गई कार्रवाई में 11 फिलिस्तानियों की मौत हो गई. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और हमास ने जानकारी दी कि इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में BSF के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सली, माओवादियों का सबसे बड़ा कमांडर ढेर, 25 लाख का था इनाम

पिछले साल हमास ने किया था हमला

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोल दिया था. जिसमें करीब 1400 इजरायली और विदेशी नागरिकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग का ऐलान किया था. तब से लेकर अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, गाजा में लाखों लोग बेघर हो गए हैं. हमास ने अभी भी इजरायल के सैकड़ों नागरिकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read