
Israel-Iran War: इजरायली सेना की तरफ से एक बड़ा दावा किया गया है. सेना का कहना है कि उन्होंने ईरान पर एक बड़ा हमला किया है. इजरायली सेना (IDF) के मुताबिक तेहरान पर किए गए हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ali Khamenei) के करीबी और IRGC के ख़ातम-अल अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर के प्रमुख मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने एक ट्वीट करके यह जानकारी एक्स पर शेयर की.
For the second time in 5 days— the IDF has eliminated Iran’s War-Time Chief of Staff, the regime’s top military commander.
Ali Shadmani, Iran’s senior-most military official and Khamenei’s closest military advisor, was killed in an IAF strike in central Tehran, following precise… pic.twitter.com/Bq6Z49zeCj
— Israel Defense Forces (@IDF) June 17, 2025
कौन था अली शादमानी?
बता दें कि अली शादमानी (Ali Shadmani) ‘ख़ातम-अल-अंबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर’ (Khamar-ul-Anbiya Central Headquarters) का हेड था. इज़रायली सैना के मुताबिक शादमानी ईरान के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर होने के साथ-साथ ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई का बेहद करीबी था. गौरतलब है कि अली शादमानी को इस पद पर हाल ही में नियुक्त किया गया था, वो भी तब, जब शुक्रवार (13 जून) को इजरायल की तरफ से किए गए हमले में इसी पद पर रहे पूर्व कमांडर गुलाम अली राशिद (Ghulam Ali Rashid) की मौत हो गई थी. हालांकि ईरान की ओर से इस दावे पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जोरदार धमाकों से दहल रहा है ईरान
ईरानी राजधानी तेहरान में जोरदार धमाकों से पूरा शहर दहल उठा है. वहीं ईरान भी इजरायल की तरफ से लगातार हो रहे हमलों का डटकर सामना कर रहा है और पलटवार करने पीछे नहीं हट रहा है. ईरान के इस कदम से इजरायल के शहर तेल अवीव में एयर रेड सायरन (Air Raid Siren) बजने लगे हैं. वहीं ईरान ने एक बड़ी घोषणा भी की है कि वह इजरायली भूमि पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है. इस चेतावनी के कुछ ही देर बाद तेल अवीव और पश्चिम यरुशलम (Jerusalem) के ऊपर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी जाने लगी.
खाली होने लगी ईरान की राजधानी तेहरान
बता दें कि इजरायल और ईरान (Israel Iran War) के युद्ध में ईरान को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं जब ईरान ने अमेरिका के साथ न्यूक्लियर डील (Nuclear Deal) पर बात करने से इनकार कर दिया तो अमेरिका ने भी असके खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया. जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप (American President Donald Trump) ने ईरान के लोगों को तेहरान खाली करने की चेतावनी दे डाली. इसकी वजह से ईरान की राजधानी तेहरान (Capital of Iran) में सन्नाटा पसर गया है.
ये भी पढ़ें- इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान में 1500 से अधिक भारतीय छात्र फंसे, भेजा जा रहा क़ोम,
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.