Bharat Express

Israel-Palestine War: हमास के नेवल कमांडर को उठाकर ले गई इजरायली सेना, IDF को मिली पहली बड़ी सफलता

इजरायल और फिलिस्तीनी समर्थक आतंकी संगठन हमास के बीच जंग चल रही है. जिसको लेकर दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

IDF को मिली पहली बड़ी सफलता

IDF को मिली पहली बड़ी सफलता

इजरायल और फिलिस्तीनी समर्थक आतंकी संगठन हमास के बीच जंग चल रही है. जिसको लेकर दोनों तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच इजरायली सैनिकों को पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है. इजरायली सेना ने हमास के नेवल कमांडर मोहम्मद अबू अली को पकड़ लिया है. उसे उठाकर सुरक्षाबल अपने साथ लेकर गए हैं. अबु अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली फेस्टिवल पर हमला किया था.

इजरायल लगातार कड़ी सैन्य कार्रवाई कर रहा है

हमास की तरफ से किए गए हमले के बाद से इजरायल लगातार कड़ी सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इजरायल के सैनिक हर उस इमारत को अपना निशाना बना रहे हैं, जहां पर हमास के दफ्तर बने हुए हैं और इजरायल के खिलाफ गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. इजरायली वायुसेना ने उस बिल्डिंग पर भी बमबारी की है, जहां पर आतंकवादी संगठन हमास के बड़े कमांडर मौजूद थे और अपने लड़ाकों को निर्देश दे रहे थे. इजरायल ने हमास के कमांडर मोहम्मद कस्ता के दफ्तर को भी जमींदोज कर दिया है. जिसमें कई आतंकी ढेर हो गए.

1100 सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमास की तरफ से किए गए शुरुआती हमले के 24 घंटे बाद गाजा के आसपास फिलिस्तीन और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही है. दोनों तरफ से 1100 सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इजरायली सैनिकों और नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है, जिन्हें गाजा ले जाया गया है.

अल-अक्सा मस्जिद में किए गए हमले का जवाब है ये हमला- हमास

7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के कब्जे वाले इलाके से आतंकी संगठन हमास ने इजरायली सैनिकों पर रॉकेट से हमला कर दिया. जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई को अगवा कर लिया गया. हमास ने इस हमले को लेकर कहा कि ये इजरायल की तरफ से साल 2021 में अल-अक्सा मस्जिद में किए गए हमले का जवाब है.

यह भी पढ़ें- Israel-Palestine War: हमास ने इजरायल के खिलाफ क्यों छेड़ी जंग? जानिए भारत पर कितना पड़ेगा असर

हमास की तरफ से किए गए इजरायल पर हमले के जवाब में इजरायली सेना गाजा पट्टी पर कहर बनकर टूट रही है. आतंकियों के तमाम ठिकानों को इजरायल ने ध्वस्त कर दिया है. इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद युद्ध की घोषणा की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read