फोटो-IANS
Benny Gantz: इजरायल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज़ (Benny Gantz) ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार से इस्तीफा देने की घोषणा करने के साथ ही नए चुनावों को लेकर आह्वान किया है. तो वहीं इस पर पलटवार करते हुए नेतन्याहू ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, “इजरायल कई मोर्चे पर अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. बेनी, यह छोड़ कर भागने का समय नहीं है.”
प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गैंट्ज़ ने टेलीविज़न पर प्रसारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू पर आरोप लगाया कि वे अपने राजनीतिक अस्तित्व को प्राथमिकता दे रहे हैं, युद्धविराम समझौते पर आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जिससे गाजा में लगभग 100 बंधकों की रिहाई नहीं हो पा रही है. रविवार को दिए बयान में गैंट्ज़ ने ये भी कहा कि “नेतन्याहू हमें जीत की ओर बढ़ने से रोक रहे हैं. राजनीतिक विचारों के कारण निर्णय लेने में वो झिझक रहे हैं.”
ये भी पढ़ें-Israeli Air Strike in Gaza: गाजा में इजरायली हवाई हमला, 210 फिलिस्तीनियों की मौत
आने वाली सर्दियों में चुनाव होने चाहिए
गैंट्ज़ ने आगे ये भी कहा है कि नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ बढ़ते जन विरोध को देखते हुए आने वाली सर्दियों में चुनाव कराये जाने चाहिए. उन्होंने नेतन्याहू से चुनाव के लिए एक तिथि निर्धारित करने का आग्रह किया इसके साथ ही कहा है कि “हमारे लोगों को अलग-थलग न होने दें.” बता दें कि गैंट्ज़ ने इस्तीफे से पहले मई में दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री को अल्टीमेटम दिया था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि नेतन्याहू गाजा के लिए एक स्पष्ट रणनीति बनाएं और युद्धविराम समझौते पर सहमत हों. नेतन्याहू की दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के गैंट्ज़ के फैसले के बाद अब सरकार में रूढ़िवादी मंत्री ही बचे हैं, जो गाजा पट्टी पर फिर से कब्जा करने और वहां इजरायली बस्ती का विस्तार करने की वकालत कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.