
US Vice President JD Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस चिलुकुरी और तीन बच्चे भी भारत आएंगे. इस दौरे में वेंस के परिवार दिल्ली के अलावा आगरा और जयपुर की यात्रा भी करेगा. खास बात यह है कि जेडी वेंस की पत्नी भारतीय मूल की हैं और उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. यही नहीं, उनके बेटे का नाम भी ‘विवेक’ है, जो उनके भारतीय जुड़ाव को दर्शाता है.
उषा वेंस का जन्म अमेरिका के सैन डिएगो में हुआ था. वह भारतीय अप्रवासी माता-पिता की बेटी हैं. उनके पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं, जबकि मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं. उषा की परवरिश कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसे माहौल में हुई जहां शिक्षा और संस्कारों को अहमियत दी जाती थी.
येल लॉ स्कूल में हुई पहली मुलाकात
उषा और जेडी की पहली मुलाकात येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में हुई थी. दोनों एक राइटिंग प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे थे और यहीं से उनकी दोस्ती गहरी होती गई. जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह उषा के बारे में लगातार सोचते रहते थे और जब उन्हें पता चला कि उषा सिंगल हैं, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट के अपने प्यार का इज़हार कर दिया.
हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी
वर्ष 2014 में जेडी वेंस और उषा ने हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी की थी. इस शादी ने दोनों परिवारों की सांस्कृतिक विविधताओं को एक साथ जोड़ा. जेडी वेंस जहां कैथोलिक ईसाई हैं, वहीं उषा ने खुद को ईसाई मानने से इनकार करते हुए अपने हिंदू धर्म और संस्कारों को अपनी पहचान का हिस्सा बताया है. वेंस भी इस बात को स्वीकारते हैं कि उनकी पत्नी आध्यात्मिक रूप से उन्हें प्रेरणा देती हैं.
विपरीत पृष्ठभूमि, लेकिन मजबूत रिश्ता
जेडी वेंस और उषा की परवरिश और सामाजिक पृष्ठभूमि एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रही है. जेडी का बचपन संघर्षों और आर्थिक कठिनाइयों से भरा था. उनकी मां नशे की लत से जूझती थीं और उनका लालन-पालन उनकी दादी ने किया. वहीं उषा का जीवन एक शिक्षित और स्थिर परिवार में बीता. बावजूद इसके, दोनों ने एक-दूसरे को समझा और जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया.
सामाजिक विविधता को पार कर बनी मिसाल
दोनों की शादी और रिश्ता एक मिसाल बन गया है कि कैसे धार्मिक और सांस्कृतिक भिन्नताओं को पार कर मजबूत रिश्ते बनाए जा सकते हैं. उषा ने एक बार कहा था, “जेडी और मैं मिल पाए, प्यार में पड़ना और शादी करना – यह सब इस महान देश (अमेरिका) की वजह से संभव हुआ.” उन्होंने बताया कि कैसे जेडी, जो पहले मीट और आलू खाने वाले थे, अब शाकाहारी भोजन का आनंद लेते हैं और उनकी मां के लिए भारतीय व्यंजन भी बनाते हैं.
प्रोफेशनल सफलता और नई पहचान
जहां जेडी वेंस एक वेंचर कैपिटलिस्ट और लेखक से अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने, वहीं उषा भी किसी से कम नहीं हैं. वह एक राष्ट्रीय स्तर की लॉ फर्म में प्रतिष्ठित वकील हैं और 2018 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के रूप में कार्य कर चुकी हैं. उनका भारत के साथ जुड़ाव सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि संस्कारों और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है.
जेडी वेंस का भारत दौरा सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि उनके व्यक्तिगत संबंधों और पारिवारिक जुड़ाव के कारण भी खास माना जा रहा है. भारतीय मूल की पत्नी, हिंदू रीति-रिवाजों से शादी और बेटे का नाम ‘विवेक’ – ये सभी चीजें वेंस के भारत से गहरे जुड़ाव को दर्शाती हैं. ऐसे समय में जब दुनिया सांस्कृतिक टकरावों से जूझ रही है, जेडी और उषा की कहानी एक सांस्कृतिक समन्वय की प्रेरणादायक मिसाल है.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा: पिंकसिटी जयपुर आएंगे जेडी वेंस, ताजमहल और बिजनेस समिट में भी करेंगे शिरकत
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.