Justin Trudeau in India: भारत की राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में अभी कुछ तकनीक खराबी आ गई है, जिसके कारण वो उड़ान नहीं भर पाया है. जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ G20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे. आज यहां उन्हें तीसरा दिन है, और समिट संपन्न होने के बाद उन्हें अपने देश वापस जाना था. हालांकि, अब उन्हें यहां और रुकना पड़ गया है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली स्थित हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा, जब तक कि इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती.
इससे पहले ट्रूडो ने मीडिया ने अपनी भारत यात्रा के बारे में मीडिया से बात की थी. ट्रूडो ने कहा, “आज मेरी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई. हमने अपनी G20 संगठन की प्राथमिकताओं और पिछले कुछ दिनों में हुई प्रगति के बारे में बात की – साथ ही जलवायु परिवर्तन से लड़ने, लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने, यूक्रेन का समर्थन करने और कानून के शासन को बनाए रखने पर अपने विचारों को साझा किया.
Canadian Prime Minister’s plane suffers technical snag. The Canadian delegation will stay in India till the engineering team on the ground rectifies the issue: Airport Official tells ANI pic.twitter.com/42mgwuraa2
— ANI (@ANI) September 10, 2023
Decades ago, Mahatma Gandhi inspired people around the world with his peaceful resistance to colonialism. And today, @G20org leaders started the day by honouring him and his contributions at Rajghat – his final resting place. pic.twitter.com/OCj31hp9rC
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) September 10, 2023
बता दें कि कनाडा क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कनाडा का क्षेत्रफल 99.9 लाख वर्ग किलोमीटर है. हालांकि कनाड़ा की जनसंख्या काफी कम है. भारत के एक ही राज्य गुजरात की जनसंख्या भी उससे ज्यादा होगी. कनाडा में 4 करोड़ से भी कम लोग रहते हैं.
— भारत एक्सप्रेस