Bharat Express

G20 में हिस्सा लेने दिल्ली आए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश के प्रधानमंत्री का हुआ विमान खराब! ठीक होने तक यहीं ठहरेंगे

दो-तीन दिन पहले भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है. अब उन्हें यहां और रुकना पड़ेगा. ट्रुडो G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए आए थे.

Justin Trudeau in India: भारत की राजधानी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में अभी कुछ तकनीक खराबी आ गई है, जिसके कारण वो उड़ान नहीं भर पाया है. जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ G20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे. आज यहां उन्हें तीसरा दिन है, और समिट संपन्न होने के बाद उन्हें अपने देश वापस जाना था. हालांकि, अब उन्हें यहां और रुकना पड़ गया है.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली स्थित हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा, जब तक कि इंजीनियरिंग टीम समस्या को ठीक नहीं कर लेती.

इससे पहले ट्रूडो ने मीडिया ने अपनी भारत यात्रा के बारे में मीडिया से बात की थी. ट्रूडो ने कहा, “आज मेरी और पीएम मोदी की मुलाकात हुई. हमने अपनी G20 संगठन की प्राथमिकताओं और पिछले कुछ दिनों में हुई प्रगति के बारे में बात की – साथ ही जलवायु परिवर्तन से लड़ने, लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने, यूक्रेन का समर्थन करने और कानून के शासन को बनाए रखने पर अपने विचारों को साझा किया.

यह भी पढ़िए: चीन के विरोध के बावजूद ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को भारत ने सभी के दिमाग में किया स्थापित- बोले भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय

 

बता दें कि कनाडा क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कनाडा का क्षेत्रफल 99.9 लाख वर्ग किलोमीटर है. हालांकि कनाड़ा की जनसंख्या काफी कम है. भारत के एक ही राज्य गुजरात की जनसंख्या भी उससे ज्यादा होगी. कनाडा में 4 करोड़ से भी कम लोग रहते हैं.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read