Bharat Express

केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस ने भारत को बताया एक बड़ा बाजार, शुरु की भारतीय शहरों के लिए न्यू प्रिमियम कंफर्ट क्लास

KLM Royal Dutch Airlines: भारत के यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समूह ने 2022 की तुलना में भारतीय मार्गों पर अपनी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी भी की है.

Klm Airline

सांकेतिक तस्वीर

KLM Royal Dutch Airlines: केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस ने कई भारतीय शहरों के अलावा एम्स्टर्डम के बीच अपनी उड़ानों में यात्रियों के लिए एक नई सेवा न्यू प्रिमियम कंफर्ट क्लास की शुरूआत की है. बता दें कि एयरलाइंस की यह नई प्रीमियम कम्फर्ट क्लास बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से एम्स्टर्डम और केएलएम के वैश्विक नेटवर्क के कई गंतव्यों के बीच उड़ानों के लिए उपलब्ध रहेगी. एयरलाइन एयर फ़्रांस-केएलएम समूह का हिस्सा है.

भारत बड़ा बाजार

केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि भारत एक बड़ा बाजार है. क्योंकि केएलएम ने 2022 में भारतीय मार्गों पर दस लाख यात्री यातायात दर्ज किया. बता दे कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे तेज़ी से उभरते विमानन बाजारों में से एक है. मौजूदा समय में यह एयरलाइन चार बड़े भारतीय शहरों – दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई को जोड़ने वाली साप्ताह में 46 उड़ानों का संचालन करती है. वहीं इस कंपनी का इंडिगो के साथ 30 से अधिक शहरों के लिए एक कोड शेयर समझौता भी है.

भारतीय रूट पर सीटों में बढ़ोतरी

भारत के यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समूह ने 2022 की तुलना में भारतीय मार्गों पर अपनी सीटो में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. ‘प्रीमियम कम्फर्ट क्लास’ बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से एम्स्टर्डम और केएलएम के वैश्विक नेटवर्क के कई गंतव्यों के बीच उड़ानों के लिए उपलब्ध होगा.” भारतीय उपमहाद्वीप में एयर फ्रांस-केएलएम के महाप्रबंधक क्लॉड सर्रे ने कहा कि विकास वैश्विक नेटवर्क वाहक के रूप में केएलएम की स्थिति को मजबूत करता है जो ऑनबोर्ड उत्पादों की एक आकर्षक और विविध श्रेणी की पेशकश करता है.

इसे भी पढ़ें: QUAD को प्रतिस्पर्धी नहीं पार्टनर के रूप में देखा जाना चाहिए: इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो

ईंधन की खपत पर ध्यान

केएलएम समूह अपने नए बेड़े के साथ ईंधन की खपत को कम करना चाहता है. इसके लिए कंपनी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. 2022 में, KLM एयरलाइन ने सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) के 1 प्रतिशत ईधन के साथ विमानों का संचालन किया और इसका लक्ष्य 2030 में इस ईधन की मात्रा को 10 प्रतिशत और 2050 मतक 63 प्रतिशत तक बढ़ाना है. एयर फ्रांस-केएलएम अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन में प्रमुख स्थान रखता है. समूह देश विदेश में 300 से अधिक गंतव्यों के लिए उड़ानें प्रदान करता है, जो एयर फ्रांस, केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस और ट्रांसविया द्वारा कवर किया जाता है.

Bharat Express Live

Also Read