Bharat Express

‘बगदादी का करीबी…बशर अल-अशद का सबसे बड़ा दुश्मन’, जानें, कौन है Syria में तख्तापलट के पीछे का मास्टरमाइंड

अब देश पर विद्रोहियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है. प्रेसिडेंशियल हाउस की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग आवास के अंदर घुसकर जमकर लूटपाट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Syria

हयात तहरीर अल-शाम का नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी

पिछले 13 साल से विद्रोह की आग में झुलस रहे सीरिया (Syria) में तख्तापलट हो गया है. विद्रोहियों ने देश पर कब्जा कर लिया है, वहीं राष्ट्रपति बशर अल-अशद देश छोड़कर विशेष विमान से अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गए. अब देश पर विद्रोहियों का पूरी तरह से कब्जा हो गया है. प्रेसिडेंशियल हाउस की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग आवास के अंदर घुसकर जमकर लूटपाट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइये अब आपको बताते हैं कि सीरिया में हुए इस विद्रोह के पीछे कौन है?

अमेरिका ने घोषित किया 84 करोड़ का इनाम

सीरिया (Syria) में जो भी हो रहा है या पिछले 13 सालों से होता रहा है, उसके पीछे अबू मोहम्मद अल जुलानी का हाथ है. जुलानी विद्रोह गुट हयात तहरीर अल-शाम का नेता है. मौजूदा समय में यह सीरिया का सबसे ताकतवर गुट है. जुलानी पर अमेरिका ने साल 2017 में 84 करोड़ 67 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

कौन है अबू मोहम्मद अल जुलानी?

हयात तहरीर अल-शाम के नेता जुलानी का जन्म सऊदी शहर के रियाद में साल 1982 में हुआ था. जुलानी के पिता सऊदी में पेट्रोलियम इंजीनियर के पद पर काम करते थे, जुलानी जब 7 साल का था, तभी उसका परिवार सीरिया के दमिश्क में जाकर बस गया था. 2003 में अबू मोहम्मद अल जुलानी ईराक चला गया और उसने अल-कायदा ज्वॉइन कर लिया. जुलानी को बगदादी का काफी करीबी माना जाता था. वह बगदादी के ट्रेनिंग कैंप में भी रह चुका है.

5 साल अमेरिकी सेना की कैद में रहा

अबू मोहम्मद अल जुलानी को अमेरिकी सेना ने 2006 में गुरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे 5 सालों में कैद में रखा था. जुलानी बगदादी का करीबी होने के नाते, उसे अल-कायदा की शाखा अल-नुसरा फ्रंट को स्थापित करने का जिम्मा सौंपा गया था.

धीरे-धीरे बगदादी ने सीरिया में अपने गुट का विस्तार करने की योजना बनाई. 2013 में उसने ऐलान किया कि उसका अल-कायदा समूह के साथ अब कोई संबंध नहीं है, आगे से वह सीरिया में अपना विस्तार करेगा. हालांकि जुलानी अल-कायदा में ही रहा.

यह भी पढ़ें- Syria: कई शहरों पर कब्जे के बाद दमिश्क की ओर बढ़ रहे विद्रोही, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद

बाद में, जुलानी ने अपने ग्रुप का नाम अल-नुसरा फ्रंट से बदलकर जभात फतेह अल-शाम कर दिया. 2017 में उसने हजारों लड़ाकों को, जो अलेप्पो से भागकर इदलिब पहुंचे, उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके बाद उसकी ताकत और भी बढ़ गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read