पुलिस द्वारा जारी तस्वीर
lewiston: अमेरिका में कुछ समय से हो रहीं गोलीबारी की घटनाएं वहां की सरकार की मुश्किलें बढ़ाती दिख रही हैं. बीते कुछ समय से अमेरिका के कई हिस्सों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. वहीं हाल में हुई घटना अमेरिका के लेविस्टन की है जहां गोलीबारी की एक घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब दर्जनों लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से करीब 56 किमी की दूरी पर उत्तर में स्थित है.
राष्ट्रपति को दी गई जानकारी
व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति को लेविस्टन, मेने में बड़े पैमाने पर हुई गोलीबारी के बारे में अब तक सामने आए तथ्यों के बारे में जानकारी दे दी गई है और उन्हें अपडेट प्राप्त होते रहेंगे.
At least 16 dead, dozens injured, in mass shootings at businesses in Lewiston, Maine: US media pic.twitter.com/DRXrAJwKKR
— ANI (@ANI) October 26, 2023
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
विस्टन पुलिस ने कहा कि तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लेविस्टन में तीन जगहों पर हुई फायरिंग के बाद लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना से जुड़े संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी कंधे पर हथियार लिए एक प्रतिष्ठान के अंदर जा रहा है और फिलहाल फरार है.
पुलिस ने जारी की फोटो
पुलिस ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमला करने वाले की फोटो जारी है. एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद करने की अपील कर रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडाई लोगों के लिए फिर से शुरू की वीजा सर्विस, चुनिंदा कैटेगरी के लिए होगी सुविधा
मेने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपने घरों में दरवाजे बंद करके रहने का आग्रह किया हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कि तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर में गोलीबारी की खबर है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.