Bharat Express

Magdalena Kalka: स्लोवाकिया में छह साल बाद गिरफ्तार हुई अंडरवर्ल्ड की सेक्सी क्राइम बॉस, मिली सजा

Europe’s Notorious Female Crime Boss: यूरोप की कुख्यात महिला अपराधी मैग्डेलेना क्राल्का को ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के कारण सजा सुनाई गई. इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर उसके समर्थन में आवाजें उठ रही हैं.

Magdalena Kralka Crime Boss
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Magdalena Kralka Crime Boss: मैग्डेलेना क्राल्का, जो कभी एक फुटबॉल हुलीगन थी, आज यूरोप की सबसे खतरनाक महिला अपराधियों में से एक मानी जाती है. अपने प्रेमी की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते ड्रग तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों में संलिप्त हो गई. वह एक अपराधी गिरोह की मुखिया बन चुकी थी, जो यूरोप भर में अपना कद बढ़ा चुका था.

मैग्डेलेना का अपराधी जीवन तब शुरू हुआ जब उसके प्रेमी और ड्रग गैंग के बॉस एड्रियन जिलियोना की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह पूरी तरह से अपराध की दुनिया में आ गई और गैंग के कारोबार को संभालने लगी. पहले फुटबॉल हुलीगन के रूप में जानी जाने वाली क्राल्का ने जल्द ही ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अवैध कारोबारों में अपनी पकड़ मजबूत की. उसने अपनी गैंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाई और कई अपराधियों को पुलिस से बचाया भी.

मैग्डेलेना के गिरोह की पावर

मैग्डेलेना ने यूरोप में 65 किलो कोकीन की तस्करी की और कई नए सदस्य अपनी गैंग में भर्ती किए. इसके बाद वह 2018 में अपने गिरोह की प्रमुख बन गई और पुलिस से बचने के लिए 2019 में भूमिगत हो गई. छिपते हुए भी वह अपने गिरोह का संचालन करती रही, लेकिन 6 साल तक पुलिस के हाथ नहीं आई.

यूरोप की सर्वाधिक वांछित महिला अपराध सरगना

आखिरकार 6 साल बाद गिरफ्तारी

हालांकि, आखिरकार 6 साल बाद मैग्डेलेना को स्लोवाकिया में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप थे, जिसके तहत उसे तीन अलग-अलग सजा दी गई. उसे 42-42 महीने की सजा और 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया. हालांकि, इसके बावजूद, उसके कई समर्थक फेसबुक पर ‘FREE MAGDALENA KRALKA’ के अभियान के तहत उसका समर्थन करते रहे हैं.

मैग्डेलेना क्राल्का का विवादास्पद जीवन और उसके खिलाफ जारी सजा के बावजूद, उसके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार उसके पक्ष में आवाज उठाते रहे हैं. हालांकि, अपराध की दुनिया में उसकी प्रभावशाली छवि और खौफनाक गतिविधियां उसे यूरोप के सबसे कुख्यात अपराधियों में से एक बना देती हैं.

ये भी पढ़िए: अमेरिकी विमानवाहक पोत की दक्षिण कोरिया में एंट्री, किम की बहन ने दी वाशिंगटन को धमकी



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read