Bharat Express

यूक्रेन, इजरायल और ताइवान को अमेरिका की ओर से अरबों डॉलर के पैकेज को मंजूरी, युद्ध और तेज होने की आशंका

American Package: अमेरिका के इस अरबों डॉलर के पैकेज में 60 अरब डॉलर सिर्फ यूक्रेन को दिया गया है. यूक्रेन, रूस के साथ तकरीबन 2 साल से अधिक समय से युद्ध में लड़ रहा है.

us senate

अमेरिकी सीनेट.

American Package: अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन और इजरायल युद्ध के लिए वॉर फंडिंग पर मंजूरी दे दी है. बता दें कि रिपब्लिक पार्टी के दबदबे वाले ह्वाइट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने 95 अरब डॉलर की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है. जिसमें चार बिल शामिल किए गए हैं. हालांकि, दो महीने पहले सहयता राशि के इस पैकेज को डेमोक्रेट की अगुवाई वाले सीनेट ने मंजूरी दे दी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अमेरिकी नेता पैकेज बिल पर हाउस में वोटिंग को लेकर विरोध कर रहे थे. जिस वजह से हाउस में वोटिंग नहीं हो पा रही थी. पैकेज में इजाराइल और यूक्रेन के लिए फंडिंग, इंडो पैसिफिक में सहयोगियों की मदद के अलावा चीनी मोबाइल ऐप टिकटॉक पर बैन लगाने को लेकर है.

यूक्रेन को 60 अरब डॉलर

अमेरिका के इस अरबों डॉलर के पैकेज में 60 अरब डॉलर सिर्फ यूक्रेन को दिया गया है. जानाकारी रहे कि यूक्रेन रूस के साथ तकरीबन 2 साल से अधिक समय से युद्ध में लड़ रहा है. पैकेज में अमेरिकी हथियारों के स्टॉक, उसकी सुविधा और उसकी भरपाई के लिए 23.2 अरब डॉलर शामिल किया गया है. इसके अलावा अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए 11.3 अरब डॉलर शामिल हैं.

इजरायल के लिए कितनी रकम?

पैकेज में इजरायल के लिए भी फंडिंग को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए 26.38 अरब डॉलर की राशि आवंटित की गई है. इस राशि का इस्तेमाल उस पर हो रहे हमलों क जवाब देने और अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, सात लापता

यह भी पढ़ें: ‘India Out’ का नारा बुलंद करने वाले मुइज्जू की अग्नि परीक्षा शुरू, मालदीव में संसदीय मतदान के नजीजों पर इन दो देशों की कड़ी नजर

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read