विमान के दुर्घटना के बाद की तस्वीरें
Malaysia Plane Crash: मलेशिया से एक बुरी खबर है. यहां एक चार्टर विमान गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. कुआलालंपुर के उत्तर में विमान एक एक्सप्रेसवे पर लैंड कर रहा था, उसी दौरान विमान क्रैश (Crash Landing) हो गया.
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया, “छह यात्रियों और दो उड़ान चालक दल को लेकर विमान लंगकावी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ और सुल्तान अब्दुल अजीज शाह हवाई अड्डे की ओर जा रहा था. विमान का सुबांग एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से पहला संपर्क दोपहर 2.47 बजे हुआ. दोपहर 2:48 बजे लैंडिंग की मंजूरी दी गई. कंट्रोल टॉवर ने दुर्घटनास्थल से धुआं निकलते देखा गया.
🚨#BREAKING: A aircraft carrying 8 people crashes while attempting to land at Sultan Abdul Aziz Shah Airport #Malaysia pic.twitter.com/aOoLOLyNT8
— World Source News 24/7 (@Worldsource24) August 17, 2023
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग के दौरान विमान एक कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गया और हादसा हो गया. इसके बाद तुरंत बचाव दल पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा करने शुरू कर दिए और शवों के शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें: Pakistan Church Fire: पाकिस्तान में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने फूंक डाला चर्च, ईसाई परिवार पर बेअदबी का आरोप, खौफ में अल्पसंख्यक
मलेशियाई मीडिया से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो काफी डरावनी हैं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे विमान से आग निकलता है और पल भर में खाक हो जाता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.