Bharat Express

बांग्लादेश में सरस्वती पूजा पर उपद्रवियों ने हिंदुओं के घरों में आग लगाई, मंदिर तोड़े, देश छोड़कर जाने को कहा

Saraswati Puja in Bangladesh: बांग्लादेश में सरस्वती पूजा के दिन मुस्लिम उपद्रवियों ने कुछ हिंदुओं के घर जला दिए और सरस्वती पूजा के मंडप को तहस-नहस कर दिया.

Saraswati Puja in Bangladesh

बांग्लादेश में प्रदर्शन करते हिंदू परिवार.

Saraswati Puja in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं. ताजा मामला सरस्वती पूजा के दिन का है. यहां एक जगह पर कुछ बदमाशों ने हमला कर सरस्वती पूजा मंडप को तोड़ दिया. इसके बाद कुछ मुस्लिमों ने हिंदुओं को घर और परिवार छोड़कर चले जाने के लिए कहा. इसके अलावा एक अन्य जगह पर भी सरस्वती मंडप को उजाड़ दिया गया और एक हिंदू के घर में आग लगा दी.

जानकारी के अनुसार पहला मामला ब्राह्मणबारिया जिले के पाइकपारा इलाके का है. यहां कुछ मुस्लिम युवकों ने सरस्वती पूजा के मंडप को तहस-नहस कर दिया. इतना ही मां सरस्वती की मूर्ति को भी खंडित कर दिया. मामले में हिंदू परिवारों ने थाने में मामला दर्ज करवाया लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में बांग्लादेशी हिंदुओं में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ेंः जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को कैंसर, इलाज के लिए कोर्ट में दायर की जमानत याचिका

कुछ महीने बाद थी बेटी की शादी

वहीं दूसरी घटना पटुआखली जिले की है. यहां भी कुछ मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदूओं को घर और जमीन छोड़कर जाने के लिए कहा. इतना ही नहीं उन्होंने पैसे भी मांगें. वहीं तीसरा मामला दिनाजपुर जिले का है. यहां बंशेरहाट स्थित एक विश्वविद्यालय में मुस्लिम छात्रों ने सरस्वती पूजा के मंडप में तोड़फोड़ की इसाके बाद हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच झड़प भी हुई. एक और मामला फिरोजपुर जिले का है. यहां कुछ उपद्रवियों ने डुमुरीतला संघ में स्थित हिंदू घरों में आग लगा दी. दोनों हिंदूओं के घर जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार इसमें से एक के घर बेटी की शादी होनी थी.

ये भी पढ़ेंः किसानों के दिल्ली कूच का चौथा दिनः किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक रही बेनतीजा, SKM का भारत बंद आज

Bharat Express Live

Also Read

Latest