Bharat Express

Canada: अविश्वास प्रस्ताव गिरने से बच गई ट्रूडो की सरकार, लेकिन संकट बरकरार… संसद में विपक्ष फिर करेगा पलटवार

Canada PM Justin Trudeau: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सत्ता जाते-जाते बची है. उनके खिलाफ विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, जिन्हें ट्रूडो फिलहाल पटखनी देने में कामयाब रहे. मगर आने वाले दिन उनके लिए और चुनौती भरे रहेंगे.

Justin Trudeau

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो. (फाइल फोटो)

Canada Political Uprising: कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार फिलहाल गिरने से बच गई है. ट्रूडो सरकार के खिलाफ कनाडा की विपक्षी पार्टियों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. ट्रूडो सरकार अपने ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव गिराने में कामयाब रही है.

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में कई घंटे तक तीखी बहस चली, जिसमें सत्ता पक्ष (जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी) और विपक्ष (कंजर्वेटिव पार्टी) के सांसदों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. बहस के बाद, लिबरल पार्टी को सत्ता से हटाने और अचानक चुनाव कराने के कंजर्वेटिव मोशन को 211 वोटों के मुकाबले 120 वोट से खारिज कर दिया गया.

Sharia law will start in Canada justin Trudeau

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी से गठबंधन टूटना बड़ा झटका

यदि कंजर्वेटिव मोशन के पक्ष में विपक्षी सांसदों की ओर से अधिक मतदान होता तो ट्रूडो की सरकार गिर जाती. इसकी संभावना बहुत ज्यादा थी. क्योंकि, इस महीने की शुरूआत में ट्रूडो की लिबरल पार्टी और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के बीच गंठबंधन टूट गया था, जिससे ट्रूडो सरकार के गिरने की आशंका बढ़ गई थी. NDP से गठबंधन टूटने के बाद से ये आशंका जताई जा रही थी कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाए तो उनकी सरकार गिर जाएगी.

अब फिर करना होगा अविश्वास प्रस्ताव का सामना

बहरहाल, खबरें आ रही हैं कि कनाडा की वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) और अन्य विपक्षी दल ट्रूडो सरकार की मुसीबतें बढ़ाते रहेंगे. अभी ट्रूडो अविश्वास प्रस्ताव से तो बच गए हैं, लेकिन उनके लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली. सर्वेक्षणों के अनुसार, उनकी लोकप्रियता 9 साल के कार्यकाल के बाद काफी घट गई है. विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने अगले हफ्ते फिर से उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read