Bharat Express

दीपावली सेलिब्रेशन में White House में बजा ‘ओम जय जगदीश हरे’, Gita Gopinath ने शेयर किया Video

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें दीपावली के अवसर पर व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड द्वारा ‘ओम जय जगदीश हरे’ बजाया जा रहा है.

Gita Gopinath

वाशिंगटन: आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ, वाशिंगटन डीसी, यूएसए में व्हाइट हाउस में दीपावली उत्सव के दौरान..

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने X पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें दीपावली के अवसर पर व्हाइट हाउस (White House) के सैन्य बैंड द्वारा ‘ओम जय जगदीश हरे’ बजाया जा रहा है. ओम जय जगदीश हरे एक व्यापक रूप से पूजनीय हिंदू आरती गीत है, जो हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक भगवान विष्णु को समर्पित है.

“दीपावली के लिए व्हाइट हाउस के सैन्य बैंड द्वारा ओम जय जगदीश हरे बजाना सुनना अद्भुत था. हैप्पी दिवाली,” गीता गोपीनाथ ने वीडियो पोस्ट करते हुए X पर लिखा. वह 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में शामिल हुई थीं.

राष्ट्रपति बाइडेन को कहा Thanks

इससे पहले की एक पोस्ट में गीता गोपीनाथ ने दिवाली समारोह की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “व्हाइट हाउस में दिवाली के गर्मजोशी भरे जश्न के लिए राष्ट्रपति बाइडेन @POTUS को धन्यवाद – अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान का जश्न मनाते हुए. दिवाली की शुभकामनाएँ!”

White House की पार्टी में 600 लोग हुए शामिल

व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में 600 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें कांग्रेसी श्री थानेदार, अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच मूर्ति और गोपीनाथ के अलावा अन्य लोग शामिल थे. बाइडेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “राष्ट्रपति के रूप में, मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सम्मान मिला है.” “मेरे लिए, यह बहुत मायने रखता है. सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में; दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं.”

कौन हैं गीता गोपीनाथ..?

गीता गोपीनाथ अक्टूबर 2018 से IMF के मुख्य अर्थशास्त्री के पद पर रहने के बाद 21 जनवरी, 2022 से आईएमएफ के पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रही हैं. इससे पहले, वह दो दशकों तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में एक अकादमिक थीं और शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read