इमरान खान के घर पर चला बुलडोजर
Bulldozer Action against Imran Khan: पाकिस्तान हालात खराब होता जा रहा है. प्रशासनिक अमले की ओर से यहां भी बुलडोजर की हनक देखी गई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित घर पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची और उनका गेट गिराकर घर में दाखिल हुई. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब इमरान खान तोशाखाना मामले में इस्लमाबाद अदालत में हाजिर होने के लिए रवाना हुए. हालांकि, रास्ते में उनके काफिले की एक गाड़ी भी पलट गई. लेकिन, इस बीच उनके जमान पार्क स्थित घर पर ताबड़तोड़ ढंग से पुलिसिया कार्रवाई भी हुई और प्रशासन ने उनके घर को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना की इमरान खान ने ट्वीट करके निंदा की और अपना आक्रोश जाहिर किया.
पुलिस की कार्रवाई से इमरान खान के समर्थकों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है. लिहाजा, इस्लामाबाद में जहां एक तरह से कर्फ्यू का आलम है वहीं लाहौर में इमरान खान की पार्टी PTI के समर्थकों और पुलिस में झड़पें देखने को मिल रही हैं. लाहौर का बिगड़ता माहौल किसी गृह युद्ध की ओर जाता मालूम पड़ रहा है. इस बीच इमरान खान ने पुलिस की ओर से उनके घर पर की गई कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, “पंजाब पुलिस ने जमान पार्क (लाहौर) स्थित मेरे घर पर धावा बोला है, जहां बुशरा बीबी (इमरान खान की बीवी) अकेले हैं. ये लोग किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है जहां एक की नियुक्ति के बदले भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में वापस लाने को लेकर सहमति बनी.”
Meanwhile Punjab police have led an assault on my house in Zaman Park where Bushra Begum is alone. Under what law are they doing this? This is part of London Plan where commitments were made to bring absconder Nawaz Sharif to power as quid pro quo for agreeing to one appointment.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
इमरान खान की है पेशी
इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में इस्लमाबाद की जिला अदालत में सेशन जज जफर इकबाल के समक्ष पेश होने वाले हैं. इस बीच लाहौर में उनके घर पर हुई कार्रवाई के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं और समर्थकों के साथ झड़पें भी देखी जा रही है. लाहौर से लोग लगातार वीडियो ट्वीट कर रहे हैं, जिसका असर पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी देखा जा रहा है.
یہ تحریک انصاف کا سیاسی دفتر نہیں، سابق وزیراعظم عمران خان کی ذاتی رہائش گاہ ہے۔ جہاں صرف ان کی زوجہ موجود ہیں۔
عدالتی احکامات کے باوجود ڈنڈوں کرینوں سے گھر پر دھاوا، گیت توڑا گیا اور آپریشن جاری ہے۔ پاکستان میں جمہوریت باقاعدہ معطل ہے۔#PakistanUnderFascism | #ZamanPark pic.twitter.com/oZcZuLZSrX— PTI Scientist (@PTI_Scientist) March 18, 2023
इस बीच पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार हामिद मीर ने भी एक ट्वीट भी रिट्वीट किया है जिसमें दावा किया गया कि इमरान खान के घर जमान पार्क के भीतर से पुलिस पर फायरिंग की गई. हालांकि, बाद यह ट्वीट हटा दिया गया. लेकिन, मीर के हैंडल से यह वीडियो ट्वीट किया गया जिसमें पुलिस इमरान के घर में दाखिल हो रही है.
TV channels cannot show these visuals of Zaman Park after the orders of @reportpemra pic.twitter.com/u1jbKKWavx
— Hamid Mir حامد میر (@HamidMirPAK) March 18, 2023
इमरान खान जब अदालत के लिए रवाना हुए तो उनके काफिला में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है.
چیئرمین عمران خان کا خصوصی بیان۔
#چلو_چلو_عمران_کے_ساتھ pic.twitter.com/8c0l0aC5eC— PTI (@PTIofficial) March 18, 2023
पाकिस्तान में बहरहाल अभी हालात संदिग्ध बने हुए हैं. पीटीआई के वर्कर अलग-अलग इलाकों में आक्रोशित होकर सड़क पर हैं. खास तौर पर लाहौर में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.
-भारत एक्सप्रेस