Bharat Express

Pakistan Bus Fire: पंजाब प्रांत के पिंडी में भीषण सड़क हादसा, बस में आग लगने से 20 यात्री जिंदा जले, आधा दर्जन घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 20 लोगों की जलने से मौत हो गई. रविवार (20 अगस्त) की सुबह पंजाब प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में अचानक एक चलती बस में आग लग गई.

बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 20 लोगों की जलने से मौत हो गई. रविवार (20 अगस्त) की सुबह पंजाब प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में अचानक एक चलती बस में आग लग गई. जिसमें 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस्लामाबाद से कराची जा रही थी बस

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से ज्यादा यात्रियों को इस्लामाबाद से कराची लेकर जा रही बस पिंडी भट्टियां के पास अचानक धू-धू कर जलने लगी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस में सवार 20 लोगों की जलने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

डीजल भरे वैन से हुई बस की टक्कर

पुलिस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बस तेज रफ्तार के साथ जा रही थी. तभी इसकी टक्कर एक पिकअप वैन से हो गई. वैन में डीजल लदा होने के चलते आग लग गई. आग की लपटों ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया.

यह भी पढ़ें- आतंकी यासीन मलिक की बीवी बनने जा रही है पाकिस्तान में कैबिनेट मिनिस्टर, जानें कौन है मुशाल हुसैन

खैबर पख्तूनवा में बम धमाका

गौरतलब है कि इससे पहले खैबर पख्तूनवा में एक बम धमाका हुआ था. जिसमें 11 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये धमाका वजीरिस्तान के शव्वाल तहसील इलाके में हुआ था. यहां से सैन्य काफिला गुजर रहा था. तभी धमाका हुआ और वैन में सवार मजदूरों की मौत हो गई.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read