Bharat Express

पाकिस्तान में हाहाकार! पेट्रोल-डीजल की कीमत पहुंची 330 रु प्रति लीटर के पार

Petrol-Diesel Price in Pakistan: अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

pakistan

फाइल फोटो

Petrol-Diesel Price Hike in Pakistan: पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने मुल्क की अवाम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बीच कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगभग 330 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि मुद्रास्फीति दर पहले से ही दहाई अंक में पहुंची हुई है.

कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल की कीमत में 26.02 रुपये और डीजल की कीमत में 17.34 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद पेट्रोल और ‘हाई-स्पीड’ डीजल (एचएसडी) की कीमतें 330 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी इन्वेस्टर Ray Dalio ने पीएम मोदी को बताया डेन शियाओपिंग, कहा- कोई नहीं रोक सकता भारत की राह

पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों का 330 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचना एक मनोवैज्ञानिक अवरोध के टूटने जैसा है. अगस्त में मुद्रास्फीति की दर 27.4 प्रतिशत से अधिक बढ़ने के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इसके पहले एक सितंबर को भी कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Final: भारत ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

महंगाई की मार से जनता त्रस्त

पिछले 15 दिनों में दो बार इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा. पेट्रोल और एचएसडी का उपयोग सभी निजी और सार्वजनिक सेवा वाहनों द्वारा किया जाता है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े हुए हैं. यहां आटा-चावल से लेकर नमक और चीनी तक के दाम बेतहाशा बढ़े हैं, जिसके कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read