पोखरा के पास प्लेन क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 68 यात्री सवार थे. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटनास्थल से 36 शवों को अब तक बरामद किया गया है.
पोखरा हवाई अड्डे पर यात्री विमान दुर्घटना के बाद नेपाल सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने अपने ट्विटर पर लिखा – यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस एएनसी एटीआर 72 की दुखद और दुखद दुर्घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मैं ईमानदारी से सुरक्षा कर्मियों, नेपाल सरकार की सभी एजेंसियों और आम जनता से प्रभावी बचाव शुरू करने की अपील करता हूं.
काठमाडौंबाट यात्रु लिएर पोखराका लागि उडेको यती एयरलाइन्सको एएनसी एटीआर ७२ जहाजको दुखद र त्रासदीपूर्ण दुर्घटनाप्रति गहिरो दुख व्यक्त गर्दछु। प्रभावकारी उद्दारमा लाग्न सुरक्षाकर्मी, नेपाल सरकार सम्पूर्ण निकाय र आम जनसमुदायमा हार्दिक अपील गर्दछु।
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) January 15, 2023
जानकारी के मुताबिक, ये विमान (ATR-72) काठमांडू से पोखरा जा रहा था. पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिग से पहले खराब मौसम के कारण पहाड़ी से टकराकर विमान नदी में जा गिरा. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे की जानकारी देते हुए द काठमांडू पोस्ट से यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल तैनात किया गया है
Nepal: रविवार को नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. नेपाल में पोखरा के समीप एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 68 यात्री सवार थे.#Nepal #planecrash #Pokhara #ViralVideos #bharatexpress pic.twitter.com/jPNAp5LUut
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 15, 2023
ये भी पढ़ें: Trainee Plane Crash: एमपी के रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत, पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकराया विमान
जानकारी के अनुसार, इस प्लेन में 68 यात्रियों के अलावा 4 क्रू मेंबर भी सवार थे. यानी इस विमान में कुल 72 लोग सवाल थे.
-भारत एक्सप्रेस