
अमेरिका में प्लेन हादसा
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का पंख अचानक टूटकर गिर गया. गनीमत रही कि ये पंख जमीन पर किसी वाहन या व्यक्ति पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक ये मामला तब सामने आया जब विमान सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया. लैंडिंग के बाद जब उसकी जांच की गई, तब पता चला कि विमान का एक पंख गायब है. जांच के बाद यह बताया गया कि उड़ान के दौरान ही विमान का एक पंख अलग हो गया था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान विमान में सवार लोगों को किसी भी खतरे का एहसास नहीं हुआ और फ्लाइट आराम से उतार ली गई.
न्यू जर्सी में स्काईडाइविंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त
दूसरी घटना न्यू जर्सी से आई है, जहां बुधवार शाम एक स्काईडाइविंग विमान रनवे से फिसलकर सीधे जंगल में जा गिरा. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. यह हादसा क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर हुआ, जो फिलाडेल्फिया से करीब 34 किलोमीटर दूर है. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘सेसना 208B’ था, जिसमें स्काईडाइविंग के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 15 लोग सवार थे.
3 घायलों का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
दुर्घटना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और आपातकालीन टीमें पहुंचीं. एयरफील्ड के पास के जंगल में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिला.
कैमडन स्थित कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने बताया कि 3 घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है, जबकि 8 लोगों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. 4 अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
फिलहाल दोनों मामलों की जांच चल रही है. एफएए और संबंधित एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये हादसे हुए हैं या मानवीय लापरवाही की वजह से प्लेन हादसे के शिकार हुए.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.