Bharat Express

विमान हादसा: साउथ कैलिफोर्निया में सिंगल-इंजन प्लेन क्रैश, 2 की मौत, 18 घायल

दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक और विमान हादसे ने चिंता बढ़ा दी है, जिसमें दो की मौत और 18 लोग घायल हुए. लगातार हो रहे प्लेन हादसे विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Plane Crash

कैलिफोर्निया में प्लेन हादसा

दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार, 2 जनवरी को एक सिंगल-इंजन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बड़ा हादसा हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान उड़ान भरने के एक मिनट बाद एक व्यावसायिक इमारत से टकरा गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं.

घायलों का इलाज जारी

फुलर्टन पुलिस विभाग की प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने एबीसी न्यूज को बताया कि घायलों में कुछ को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत गंभीर है. घायलों में से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 8 लोगों का घटनास्थल पर ही इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

FAA ने दी जानकारी

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त विमान सिंगल-इंजन वैन के आरवी-10 मॉडल का था. अमेरिकी प्रतिनिधि लू कोरेया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि विमान एक फर्नीचर निर्माण भवन से टकराया. यह दुर्घटना डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील की दूरी पर स्थित फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुई.

आग की वजह से गोदाम को नुकसान

फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स के अनुसार, स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:09 बजे पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद अग्निशमन दल और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हादसे के कारण एक गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा, जहां सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था.

फ्लाइट टेकऑफ के एक मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त

फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइटअवेयर के अनुसार, चार सीटों वाला यह सिंगल-इंजन विमान उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन का मलबा इमारत की छत पर जलता हुआ दिखाई दे रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.


इसे भी पढ़ें-New Orleans में ट्रक अटैक के 24 घंटे के अंदर फिर दहला अमेरिका, नाइट क्लब में सामूहिक गोलीबारी


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read