देहरादून, 5 जनवरी 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने यह बयान शुक्रवार को पत्रकारों के साथ एक बैठक के दौरान दिया.
मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों की कार्यशक्ति और समाज में उनके योगदान को सराहती है और इसी कड़ी में पत्रकारों की सुविधा और कल्याण के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस बजट वृद्धि से पत्रकारों को बेहतर सहायता मिल सकेगी और उनके कल्याण के लिए और अधिक योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा सकेगा.
पत्रकारों के कल्याण के लिए कदम
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब से पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा तहसील स्तर पर भी मान्यता (अक्रेडिटेशन) दी जाएगी, जिससे पत्रकारों को अपने काम को करने में और आसानी होगी और उनकी कार्यशक्ति में सुधार आएगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया. यह कदम पत्रकारों के कल्याण और उनके कार्यों को आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.