जकार्ता में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 सिंतबर) को आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे. राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी का रिट्ज कार्लटन होटल में प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने तिरंगा लहराते हुए मोदी-मोदी, वंदे मातरम और हमारा नेता कैसा हो, नरेंद्र मोदी जैसा हो, नारे लगाए. इसके अलावा पूरा हॉल हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी गूंज उठा. रिट्ज कार्लटन होटल पहुंचने से पहले पीएम मोदी का जकार्ता एयरपोर्ट पर शक्तिकरण एवं बाल संरक्षण मंत्री आई. गुस्ती आयु बिंटांग दारमावती ने औपचारिक स्वागत किया. जिसको लेकर पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का X पर पोस्ट करते हुए आभार व्यक्त किया.
Had a very short but fruitful Indonesia visit, where I met ASEAN and other leaders. I thank President @jokowi, the Indonesian Government and people for their welcome. pic.twitter.com/wY82TMzDvY
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2023
प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत
रिट्ज कार्लटन होटल में मोजूद प्रवासी भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की और बच्चों को दुलारा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों के साथ सेल्फी भी ली. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे हैं.
#ASEANSummit2023 में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचे पीएम मोदी…प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत….लगे मोदी-मोदी और वंदे मातरम के नारे.
#Indonesia #PMModi pic.twitter.com/ZNfOch5WSI— Bharat Express (@BhaaratExpress) September 7, 2023
यात्रा पर जाने से पहले बोले पीएम मोदी-
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया रवाना होने से पहले कहा था कि वह वैश्विक चुनौतियों से सामूहिक रूप से निपटने के लिए व्यावहारिक सहयोग और उपायों को लेकर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर जकार्ता पहुंचे हैं.
आसियान का सदस्य नहीं है भारत
आसियान शिखर सम्मेलन दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा और सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के संबंध में आशियान के सदस्य देशों द्वारा आयोजित एक द्विवर्षीय बैठक है. फिलहाल भारत अभी इस समूह का सदस्य नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.