फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों से मिलते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM Modi in France Updates: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दूसरे दिन पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक की. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में कहा कि हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा- भारत और फ्रांस मिलकर संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट भी किया, “विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार और एक मित्र. पीएम मोदी का हमें अपने सम्मानीय अतिथि के रूप में स्वागत करने पर हमें गर्व है, जिन्होंने 14 जुलाई की परेड में भारत की ओर से हिस्सा लिया है.”
भारत-फ्रांस की स्पेस एजेंसियों के बीच हुए नए समझौते
पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित है. यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है. उन्होंने बताया कि हमारी स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं. वहीं, फ्रांसीसी छात्रों और भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर मैक्रों ने अहम घोषणा की.
#WATCH | France | French President Emmanuel Macron receives Prime Minister Narendra Modi at Élysée Palace in Paris. pic.twitter.com/CJiA3EArBZ
— ANI (@ANI) July 14, 2023
मैक्रों बोले- हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ”2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत भेजेंगे और हम चाहते हैं कि जो भारतीय युवा फ्रांस में पढ़ने के लिए निर्णय लेते हैं तो उनको हम मौका देंगे, इसलिए हम वीजा नीति को उसके अनुकूल बनाएंगे.” इसके अलावा इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बहुत गर्व हुआ है. उन्होंने कहा, ”मुझे यहां आज बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ. अब हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं और हम मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं.”
‘मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी’
मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस को एक अहम साथी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है.” उन्होंने कहा- सबमरीन हो या नौसेना के जहाज, हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं, तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें.
PM Narendra Modi met France’s National Assembly President Yaël Braun-Pivet and the senior leadership of the National Assembly at her official residence, Hôtel de Lassay.
Discussions covered issues related to Parliamentary cooperation between the two countries and the areas of… pic.twitter.com/CzRQGXWxXZ
— ANI (@ANI) July 14, 2023
पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान
आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीजन ऑफ ऑनर’ से भी सम्मानित किया गया. ये सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए.
फ्रांस के मार्सिले में खुलेगा भारत का नया वाणिज्य दूतावास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम फ्रांस के मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे. उन्होंने कहा- “हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को लॉन्ग टर्म वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं.” इसके साथ ही मोदी ने फ्रांसीसी यूनिवर्सिटीज को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित भी किया.