Bharat Express

पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को सौंपे OCI कार्ड, द्विपक्षीय संबंधों को किया मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात कर उन्हें OCI कार्ड सौंपे. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

PM Modi met Mauritius President
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

मॉरीशस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्टेट हाउस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति और प्रथम महिला बृंदा गोखूल को व्यक्तिगत रूप से ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड सौंपे, जो भारत और मॉरीशस के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति गोखूल के बीच बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक बयान के अनुसार, इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी, जो दूसरी बार मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, ने इस अवसर को लेकर अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने मॉरीशस के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने साझा की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महत्वपूर्ण मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए लिखा, “मॉरीशस के राष्ट्रपति महामहिम धरमबीर गोखूल जी से शानदार मुलाकात हुई. वे भारत और भारतीय संस्कृति से भली-भांति परिचित हैं. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण देने पर मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की.”

बैठक के बाद राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में स्टेट लंच का आयोजन किया, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस अवसर पर भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने सौंपे विशेष उपहार

  • इस विशेष भेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को कुछ खास उपहार भी भेंट किए.
  • प्रथम महिला बृंदा गोखूल को एक सुंदर बनारसी साड़ी उपहार स्वरूप दी गई, जिसे भारतीय कारीगरों द्वारा बनाए गए सदेली बॉक्स में रखा गया था.
  • राष्ट्रपति गोखूल को महा कुंभ से लाया गया पवित्र संगम जल, पारंपरिक पीतल और तांबे के पात्र में प्रस्तुत किया गया. इसके साथ ही उन्हें भारत के मशहूर सुपरफूड मखाना भी उपहार स्वरूप दिया गया.

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी भागीदारी को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस की मित्रता समय के साथ और मजबूत हुई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दोनों देशों के बीच विकास सहयोग, व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा, ‘गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं’


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read